इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में हुई इतनी बड़ी गलती, एडम गिलक्रिस्ट ने कर दी लापरवाही की सारी हदें पार

स्पोर्ट्स डेस्क: 27 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे की शुरुआत हो गई। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन आरोन फिंच ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब सभी हैरान रह गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर रह चुके एडम गिलक्रिस्ट ने बहुत बड़ी गलती कर डाली। जिसकी वजह से देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर दी। एडम गिलक्रिस्ट ने मैच के दौरान मोहम्मद सिराज के पिता की निधन पर शोक जताने की जगह नवदीप सैनी के पिता की मौत पर शोक जता दिया। हालाँकि, अपनी गलती का उन्हें जल्द अहसास हो गया, जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांग ली... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 12:20 PM
17
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में हुई इतनी बड़ी गलती, एडम गिलक्रिस्ट ने कर दी लापरवाही की सारी हदें पार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे के दौरान कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बहुत बड़ी गलती कर दी। इसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। उन्होंने गलती से नवदीप सैनी के पिता के निधन का शोक जता दिया।  

27

बता दें कि नवदीप सैनी के पिता नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था। लेकिन मैच के दौरान जब नवदीप सैनी गेंदबाजी करने उतरे तो एडम गिलक्रिस्ट ने उनके पिता की मौत को लेकर संवेदना जतानी शुरू कर दी। 

37

दरअसल, एडम गिलक्रिस्ट को ऐसा लगा कि सैनी के पिता की मौत हुई थी। इसके तुरंत बाद ही उन्हें टोका गया। अपनी गलती का अहसास होने पर गिलक्रिस्ट ने तुरंत माफ़ी मांग ली। लेकिन तब तक लोगों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल चुका था। 
 

47

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मोहम्मद सिराज को इंडियन टीम  के लिए जगह दी गई थी। इसके बाद आईपीएल खत्म होने के बाद सिराज टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। वहां उन्हें अपने पिता के गुजर जाने की दुखद खबर मिली। 


 

57

बीसीसीआई ने इसके बाद मोहम्मद सिराज को भारत लौट जाने की परमिशन दे दी। साथ ही उन्हें पूरा सपोर्ट दिया गया। लेकिन सिराज ने अपनी मां की बात मानते हुए ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया। 
 

67

दरअसल, सिराज की मां ने उनसे कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वो देश के लिए खेले। अभी वो ऑस्ट्रेलिया में रहकर देश के लिए खेलेंगे और सीरीज जीतेंगे। सिराज ने कहा कि वो देश के लिए खेलकर अपने पिता का सपना पूरा करेंगे। 

77

इधर एडम गिलक्रिस्ट की गलती पर  लोगों ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किये। एक यूजर ने लिखा कि ये बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स कितनी तैयारी कर आते हैं। 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos