सब रिश्ते-नाते भूलकर इन खिलाड़ियों ने दिया अपनी कजिन बहनों को दिल, एक है 5 बच्चियों का पिता

स्पोर्ट्स डेस्क: मशहूर सिंगर रहे जगजीत सिंह ने भी क्या खूब गाया है कि 'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार कोई तो देखे केवल मन'। यह सही बात है कि जब इंसान किसी के प्यार में होता है तो वह जात-पात उम्र, रंग-रूप यह सब नहीं देखता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने इन सब से आगे बढ़कर अपनी कजिन सिस्टर्स को ही अपनी जीवनसंगिनी बना लिया। हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी ममेरी बहन से सगाई की है। हालांकि, इससे पहले भी कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके है, जिनका दिल अपनी बहनों पर आया। तो चलिए आज आपको बताते हैं, कि वह कौन से खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी चचेरी या ममेरी बहन को अपनी पत्नी बनाया..

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 12:02 PM
15
सब रिश्ते-नाते भूलकर इन खिलाड़ियों ने दिया अपनी कजिन बहनों को दिल, एक है 5 बच्चियों का पिता

बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में अपनी ममेरी बहन से सगाई की है। दोनों अगले साल शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। दोनों परिवार आपसी सहमति से रिश्ते के लिए राजी हैं। बाबर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं और ICC रैकिंग में वनडे में पहले नंबर पर काबिज है। बता दें कि नवंबर 2020 में पाकिस्तान की हमिजा मुख्तार ने बाबर आजम पर कई संगीन आरोप लगाए थे और उनपर FIR भी दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में खुद उस लड़की ने शिकायत वापस ले ली थी।

25

शाहिद अफरीदी- नादिया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अपने मामा की बेटी से शादी की है। शाहिद अफरीदी और नादिया 22 अक्टूबर 2000 को शादी के बंधन में बंधे और उनकी पांच बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है। उनकी बड़ी बेटी अक्शा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी से होने वाली है।

35

सईद अनवर- लुबना
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहे सईद अनवर ने अपनी चचेरी बहन लुबना से 1996 में शादी की थी। लुबना पेशे से डॉक्टर हैं। इस बल्लेबाज ने 2003 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।

45

मुस्तफिजुर रहमान - सामिया परवीन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर ने अपने मामा की बेटी सामिया परवीन से शादी की। सामियी ढाका यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान की छात्रा रही हैं। यहीं, से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और 2019 वर्ल्ड कप के बाद मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन शादी के बंधन में बंध गए।

55

मोसादेक हुसैन - शर्मिन समीरा उषा
बांग्लादेश के एक अन्य क्रिकेटर मोसादेक हुसैन ने अपनी चचेरी बहन शर्मिन समीरा के साथ शादी की है। सबसे बड़ी बात की हुसैन ने महज 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। मोसादेक हुसैन और शर्मिन समीरा 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos