इंडिया की एतिहासिक जीत पर BCCI ने किया 5 करोड़ के बोनस का ऐलान, ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला भारत

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (border gavaskar trophy) में भारतीय टीम ने एतिहासिक जीत हासिल की है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 33 साल बाद ब्रिस्बेन के मैदान पर धूल चटाई है। इस जीत के बाद भारतीय टीम को बधाई देने वालों की लाइन सी लग गई। पीएम मोदी से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष तक ने खिलाड़ियों की तारीफ की। वहीं, बीसीसीआई ने 5 करोड़ के बोनस का भी ऐलान किया है। आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के जीत के कसीदे किस तरह पढ़े जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 9:34 AM IST
110
इंडिया की एतिहासिक जीत पर BCCI ने किया 5 करोड़ के बोनस का ऐलान, ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला भारत

सबसे पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड पहले नंबर पर हैं।

210

भारतीय टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि, 'हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी सीरीज में दिखाई दे रहा था। यह उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था। टीम को बधाई! भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

310

वहीं, जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि बीसीसीआई ने टीम बोनस के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा की है। भारत क्रिकेट के लिए ये खास पल हैं।

410

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की जीत पर कहा कि 'एक उल्लेखनीय जीत... भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस तरह से एक टेस्ट श्रृंखला जीतना हमेशा याद किया जाएगा। बीसीसीआई ने टीम के लिए 5 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की, वैसे इस जीत का मूल्य किसी भी संख्या से परे है। वेल डन टीम के हर सदस्य को।' 

510

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जो पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस आ गए थे, उन्होंने भी ट्वीट कर टीम को जीत पर बधाई दी। 

610

सचिन तेंदुलकर ने टीम की जीत पर लिखा कि 'हर सीजन में हमने एक हीरो की तलाश की है... ये सबसे बड़ी जीत में से एक है। भारत को बधाई।'

710

वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि 'इस सीरीज में भारत कई खिलाड़ियों घायल हुए, लेकिन जो सबसे ज्यादा घायल हुआ है वह ऑस्ट्रेलियाई घमंड और गर्व है। ये टेस्ट सीरीज एक फिल्म की तरह थी, जिसमें भारतीय टीम का हर सदस्य हीरो और उनमें से कुछ सुपरहीरो हैं। स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुरया दिल का का चेन @ ऋषभ पंत'

810

सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने भी जीत के बाद अपनी खुशी का इजहार किया। वॉशिंगटन सुंदर ने ट्वीट कर लिखा कि 'टीम इंडिया के लिए इतिहास बना।'

910

हनुमा विहारी ने लिखा 'इस पक्ष का हिस्सा बनने के लिए प्राउड और प्रिवलेज।'

1010

मैच के दौरान चोटिल हुए आर अश्विन ने लिखा कि मुझे खेद है कि 'मैं यहां नहीं खेल सका, लेकिन इन कठिन समय के दौरान हमें होस्ट करने और कुछ कठिन क्रिकेट खेलने के लिए धन्यवाद। हम इस श्रृंखला को हमेशा याद रखेंगे!'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos