वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि 'इस सीरीज में भारत कई खिलाड़ियों घायल हुए, लेकिन जो सबसे ज्यादा घायल हुआ है वह ऑस्ट्रेलियाई घमंड और गर्व है। ये टेस्ट सीरीज एक फिल्म की तरह थी, जिसमें भारतीय टीम का हर सदस्य हीरो और उनमें से कुछ सुपरहीरो हैं। स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुरया दिल का का चेन @ ऋषभ पंत'