स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को सीनियर क्रिकेट टीम के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट (BCCI contracts) की घोषणा की। बीसीसीआई ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिन्हें उनकी ग्रेड की हिसाब से सैलरी दी जाएगी। यहां बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा हैं। ग्रेड ए+, ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी शामिल हैं। पुरुष खिलाड़ियों के टॉप ग्रेड यानी ग्रेड ए+ की बात करें तो उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिसमें 3 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। वहीं, बीसीसीआई के कॉनट्रैक्ट में हार्दिक, रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों को डाउनग्रेड किया गया है। आइए आपको बताते हैं, किन खिलाड़ियों को कितनी सैलरी दी जाएगी...