क्रिश्चियन होने की वजह से यूसुफ को परेशान करते थे PAK क्रिकेटर, धर्म बदलकर बन गए थे मुस्लिम

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया इन दिनों खासी चर्चा में हैं। कनेरिया के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी धर्म के आधार पर भेदभाव करते थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक टीवी शो में खुलासा किया था कि पाकिस्तान टीम हिंदू होने के कारण कनेरिया से भेदभाव करती थी और उनके साथ में खाना खाने पर साथी खिलाड़ी आपत्ति जताते थे, पर दानिश कनेरिया अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके साथ धर्म के आधार पर भेदभाव होता था। दानिश के अलावा भी पाकिस्तान में दूसरे धर्म के खिलाड़ियों के साथ खासा भेदभाव होता था। यूसुफ योहाना भी इनमें से एक थे। यूसुफ मूल रूप से क्रिस्चियन खिलाड़ी थे, पर अचानक उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 11:13 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 05:27 PM IST

110
क्रिश्चियन होने की वजह से यूसुफ को परेशान करते थे PAK क्रिकेटर, धर्म बदलकर बन गए थे मुस्लिम
योहाना यूसुफ पाकिस्तान के लिए खेलने वाले चौथे क्रिस्चियन और पांचवे गैर मुस्लिम खिलाड़ी थे। यूसुफ ने साल 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में अपना पहला मैच खेला था।
210
यूसुफ ने 2004 में इस्लाम धर्म अपना लिया था और उनका नाम बदलकर मोहम्मद यूसुफ कर दिया गया था। उनके साथी खिलाड़ी सईद अनवर पर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रभावित करने के आरोप लगे थे।
310
यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट मैचों में 52.29 के औसत से 7530 रन बनाए थे। 288 वनडे मैचों में भी उन्होंने 41.72 की औसत से 9720 रन जोड़े थे।
410
साल 2006 में यूसुफ ने 11 टेस्ट में 9 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 1788 रन बनाए थे। इस साल यूसुफ का औसत 99.33 का था। एक साल सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।
510
2010 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूसुफ पर बैन लगा दिया था। उनका यह बैन जल्द ही हट गया था, जब इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में उन्हें वापस बुलाया गया था। हालांकि इस सीरीज के बाद यूसुफ को पाकिस्तान की टीम में दोबारा मौका नहीं मिला।
610
पाकिस्तान ने यूसुफ पर गुटबाजी करके खिलाड़ियों का मनोबल गिराने के आरोप लगाए थे और उन पर बैन लगा दिया था। इसके बाद ही यूसुफ ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।
710
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने यूसुफ पर कहा था "यूसुफ योहाना को बहुत तंग किया गया। वो भी गॉड गिफ्टेड प्लेयर था।" इसी टीवी शो में दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव का खुलासा भी हुआ था।
810
शोएब ने युसुफ का जिक्र करते हुए कहा था "यूसुफ के 12 हजार रन होने थे। लेकिन, हमने उसे कभी सेफगार्ड नहीं किया। मेरी दो तीन प्लेयर्स से लड़ाई हुई।"
910
यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 3 T-20 मैच भी खेले थे। 3 मैचों में यूसुफ ने 16.67 के औसत से कुल 50 रन बनाए थे। इस दौरान उनका ,स्ट्राइक रेट 116.28 का रहा था।
1010
गेंदबाजी में भी यूसुफ ने अपना हाथ आजमाया था। वनडे में यूसुफ ने सिर्फ 2 गेंद फेंककर एक विकेट लिया था। टेस्ट में भी उन्होंने 1 ओवर फेंका और 3 रन खर्चे थे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos