रवींद्र जडेजा
26 अप्रैल को आरसीबी के साथ खेले गए मैच में सीएसके के रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास रच दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में धुआंधार 37 रन बनाए। उन्होंने हर्षल पटेल के इस ओवर में 6,6 6,6,2,6,4 यानी की 36 रन बनाए और 1 रन उन्हें नो बॉल का मिला। इसके साथ ही उन्होंने 28 बॉल पर 62 रन बनाए और उनकी टीम ने ये मैच जीत लिया।