अपनी पड़ोसन को दिल बैठा था ये बॉलर, गर्लफ्रेंड ने पूछ लिया था- शादी के बाद कौन सी नौकरी करोगे

Published : Feb 05, 2021, 01:34 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 5 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक तरफ भारतीय टीम शुक्रवार से ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेल रही है, लेकिन चोट के चलते भुवी टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि पिछले दिनों भुवनेश्‍वर कुमार ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन टीम इंडिया में अभी उनकी जगह पक्की नहीं हुई है। वैसे तो भुवनेश्वर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनकी लव लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं है। अपनी पड़ोसन को दिल देने वाले भुवी ने 2017 में उनसे शादी कर ली थी, लेकिन शादी से पहले बीवी के एक सवाल ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थी। तो चलिए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी इंटरेस्टिंग लव स्टोरी....

PREV
18
अपनी पड़ोसन को दिल बैठा था ये बॉलर, गर्लफ्रेंड ने पूछ लिया था- शादी के बाद कौन सी नौकरी करोगे

भारतीय क्रिकेट में भुवी नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार 5 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर काफी गंभीर दिखने वाले भुवी असल जिंदगी में काफी अलग है, तभी तो उनकी और पत्नी नूपुर की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है।

28

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था, उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। क्रिकेट खेलने के साथ ही बचपन से ही उन्हें अपनी पड़ोसन से प्यार भी हो गया था।

38

देहरादून की वादियों में दोनों की लव स्टोरी बचपन में ही शुरू हो गई थी, लेकिन घरवालों को बताने में दोनों काफी कतराते थे, क्योंकि दोनों के पापा पुलिस में नौकरी करते थे।

48

भुवी तो अपने घर वालों को कुछ बता नहीं सकें, लेकिन उड़ती-उड़ती खबर उनके घर वालों तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने दोनों की शादी करवाने का फैसला किया।

58

हालांकि शादी में ट्विस्ट उस वक्त आया, जब भुवी की होने वाली बीवी ने उनसे पूछ लिया कि 'तुम शादी के बाद क्या काम करोगे?' इसपर भुवनेश्वर ने उन्हें बड़ी मुश्किल से समझाया था कि 'क्रिकेट में ही मेरा करियर है।' बता दें कि उस समय भुवी टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि रणजी क्रिकेट खेलता था, इसीलिए नूपुर ने पूछा कि 'अभी के लिए तो ठीक है क्रिकेट खेलते हो लेकिन बाद में क्या जॉब करोगे?' 

68

इसके बाद न सिर्फ दोनों की शादी हुई बल्कि भुवनेश्वर टीम इंडिया के एक बेहतरीन बॉलर भी बन गए। उन्होंने 23 नवंबर 2017 को नूपुर नागर (Nupur Nagar) से शादी कर ली। नूपुर पेशे से एक इंजीनियर हैं और नोएडा की एक कंपनी में काम करती हैं।

78

वहीं, भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 63, वनडे में 132 और टी20 में 43 विकेट अपने नाम किए है। बॉलर होने के साथ उन्होंने कई बार बल्ले से भी कमाल दिखाया हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 9,465 रन बनाए हैं।

88

आईपीएल इतिहास में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर हैं, उन्होंने 121 मैचों में 121 विकेट लिए हैं। पिछले साल आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण ही वे पूरा आईपीएल नहीं खेल सके और उसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो टीम से बाहर हैं।

Recommended Stories