1 ओवर में 5 छक्के मारने वाले तेवतिया हुए इनकी बॉल पर क्लीन बोल्ड, आईपीएल से पहले ही की सगाई

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL 2020) में राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सगाई कर ली हैं। एक ओवर में 5 छक्के मारने वाले तेवतिया ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि हाल ही में तेवतिया ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की टीम में खेला था, हालांकि उनकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा से हार गई थी। इसके बाद 3 फरवरी को उन्होंने सगाई कर सबको चौंका दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 3:50 AM IST

18
1 ओवर में 5 छक्के मारने वाले तेवतिया हुए इनकी बॉल पर क्लीन बोल्ड, आईपीएल से पहले ही की सगाई

हरियाणा के जाट राहुल तेवतिया ने गुरुवार को अपनी सगाई की जानकारी सभी को दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी होने वाली वाइफ के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 3 फरवरी 2021 यानी अपनी सगाई की तारीख। 

28

तेवतिया के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी और लिखा- 'बधाई हो भाई' (Congratulations brother)। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश और अंडर -19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी इस जोड़ी की शुभकामनाएं दी।

38

राहुल की सगाई में नीतिश राणा और हरियाणा के उनके साथी स्पिन गेंदबाज जयंत यादव भी इस खास मौके पर उनके साथ नजर आए। 
 

48

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को तेवतिया के राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी जयदेव उनादकट भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर रिनी के साथ शादी कर ली है। उनादकट ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की न्यूज शेयर की थी।

58

राहुल तेवतिया की बात की जाए तो पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने 31 गेंदों में 53 रन बनाने के साथ ही शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। इसके बाद से वह एक नए आईपीएल स्टार बनकर छा गए हैं।

68

बता दें कि राहुल तेवतिया ने 2013-14 में रणजी के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद 2016-17 में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में चमक बटोरी थी।

78

2014 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बोली लगाई। सबसे पहले उनकी नीलामी 10 लाख रूपए में हुई थी। इसके बाद 2017 में वो पंजाब टीम में शामिल हुए। इसके बाद 2018 में दिल्ली में दिल्ली की टीम से खेलने बाद पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल किया।

88

राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेले 14 मुकाबलों में 139.34 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में राहुल ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos