घर के अंदर किससे खतरा? हार्दिक पंड्या ने किचन में भी लगवा रखा है CCTV, फोटो देख लीजिए

स्पोर्ट्स डेस्क। CCTV सुरक्षा और निगरानी के लिए लगाया जाता है। कई बार घर के अंदर से ऐसे सीसीटीवी वीडियो देखने को मिले हैं जिसमें बहुओं का सास-ससुर पर अत्याचार, मेड का मासूम बच्चों की पिटाई और दुर्व्यवहार के मामले थे। आमतौर पर लोग घरों के बाहर सीसीटीवी लगवाते हैं। मगर निगरानी की वजह से वर्किंग कपल और पेरेंट्स बड़े बुजुर्गों-बच्चों की वजह से अंदर घर के अंदर लगवाते हैं। किचन में अमूमन सीसीटीवी नहीं दिखता। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 7:00 AM IST / Updated: Jun 23 2020, 05:15 PM IST
17
घर के अंदर किससे खतरा? हार्दिक पंड्या ने किचन में भी लगवा रखा है CCTV, फोटो देख लीजिए

मगर टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के घर के अंदर किचन में भी सीसीटीवी लगा हुआ है। इसका खुलासा तब हुआ जब क्रिकेटर ने किचन के अंदर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। अब किन सुरक्षा कारणों से क्रिकेटर के किचन में सीसीटीवी लगा है ये वही और उनका परिवार ही जानता होगा। बहरहाल, मैदान से अलग क्रिकेटर का यह अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

27

सोमवार को किचन में हार्दिक ने अपने शेफ के अवतार की फोटो इंस्टाग्राम साझा की। क्रिकेटर ने बताया कि वो इन दिनों कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो हार्दिक पंड्या हाउस में चीज बटर मसाला बना रहे हैं। 

37

हार्दिक पंड्या की इस पोस्ट पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "कभी सब्जी, कभी पबजी।" बताते चलें कि क्रिकेटर सोशल मीडिया पर गेम खेलने के दौरान की तस्वीरें भी साझा कर चुका है। साथी खिलाड़ी पंड्या की खिंचाई भी कर रहे हैं।

47

इससे पहले पंड्या ने फादर्स डे पर अपने भाई क्रूणाल और पिता के साथ तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया था। इसमें पिता के साथ दोनों भाइयों के बचपन की भी तस्वीर है। दोनों भाई क्रिकेटर हैं। 

57

हार्दिक पंड्या ने लॉकडाउन में जानकारी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं। नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी से साथी क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने हार्दिक को खूब शुभकामनाएं दी थीं। 

67

कोरोना वायरस के बाद से हार्दिक और उनके भाई घर में ही हैं। लेकिन दोनों भाई अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं। 

77


हार्दिक घर के अंदर की हर अपडेट को साथियों और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos