लॉकडाउन से परेशान हो चुके हैं चहल, शादी करके सबको कर सकते हैं सरप्राइज

नई दिल्ली. टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल भी बाकी खिलाड़ियों की तरह लंबे समय से अपने घर में कैद हैं। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते खेल से जुड़े सभी तरह के इवेंट कैंसिल हो चुके हैं और खिलाड़ियों को मजबूरन अपने घर के अंदर बैठना पड़ रहा है। खाली समय में अधिकतर क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा समय बिता रहे हैं और उनके निजी जीवन के बारे में फैंस को नई नई बातें पता चल रही हैं। चहल ने भी शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जारा यासमीन के साथ लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस लॉकडाउन से परेशान हो चुके हैं और इसके खत्म होते ही वो मैदान पर जाकर कम से कम एक गेंद फेकना चाहते हैं। इसके साथ ही शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो शादी करके सब को सरप्राइज कर सकते हैं। चहल ने इस चैट पर कहा कि वो लॉकडाउन खुलने पर वो अपने घर में नहीं रहेंगे। भले ही उन्हें घर के पास किसी होटल में रहना पड़े, पर घर में कैद रहकर वो तंग आ चुके हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2020 4:53 AM IST
110
लॉकडाउन से परेशान हो चुके हैं चहल, शादी करके सबको कर सकते हैं सरप्राइज
चलह ने बॉलीवुड अभिनेत्री जारा यासमीन के साथ वीडियो चैट के दौरान कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि वो शादी करके सबको चौका सकते हैं।
210
लाइव चैट में पहले चहल ने यासमीन से पूछा कि वो शादी कब करेंगी, पर अभिनेत्री ने उल्टा उनसे यही सवाल कर दिया। इसके बाद चहल ने बताया कि वो अपनी शादी से सबको सरप्राइज कर सकते हैं।
310
हालांकि चैट को दौरान चहल ने यह बताया कि वो किसके साथ शादी करने के बारे में सोच रहे हैं।
410
चहल ने इस बात का खुलासा भी नहीं किया कि वो किसी रिलेशनशिप में हैं या नहीं।
510
वीडियो चैट में इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होते ही वो अपने घर से बाहर निकलना चाहते हैं।
610
चहल काफी लंबे समय से भारतीय टीम में हैं। वनडे और T-20 फॉर्मेट में यह गेंदबाज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुका है।
710
IPL में चहल कोहली की टीम बेंगलुरू के लिए खेलते हैं। इस टीम के लिए भी उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है। IPL के प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी।
810
हरियाणा में जन्मे चहल 29 साल के हो चुके हैं। अपनी शादी को लेकर उन्होंने पहली बार खुद से कोई बात कही है।
910
भारत के लिए 52 वनडे खेलने वाले चहल का नाम अब तक किसी लड़की के साथ नहीं जोड़ा गया है।
1010
चहल से पहले हार्दिक पांड्या ने इसी साल की शुरुआत में अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी। अचानक सगाई करके उन्होंने सभी को चौका दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos