Birthday Special: कभी 54 गेंदों में खोला खाता तो कभी निकले रोहित से आगे, टेस्ट में यूं चलता है पुजारा का सिक्का

नई दिल्ली. भारतीय टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा शनिवार से 32 साल के हो रहे हैं। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण राहुल द्रविड़ की जगह बहुत जल्दी भर दी। इस खिलाड़ी के अंदर टेस्ट में टिक कर खेलने की काबिलियत है और मुश्किल हालातों में बल्लेबाजी करने का टैलेंट भी। यही वजह है कि इस बल्लेबाज ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुजारा मुश्किल हालातों में टिककर खेलना जानते हैं तो वहीं जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा से भी तेज बल्लेबाजी कर चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 5:15 PM IST / Updated: Jan 24 2020, 10:46 PM IST

110
Birthday Special: कभी 54 गेंदों में खोला खाता तो कभी निकले रोहित से आगे, टेस्ट में यूं चलता है पुजारा का सिक्का
साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम मुश्किल हालातों में थी। पुजारा को जल्दी ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने टिककर खेलना शुरू किया और 54 गेंदों में अपना खाता खोला था।
210
दूसरा वाकया 2019 में खेली गई भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का है। इस मैच में पुजारा पहले धीरे बल्लेबाजी कर रहे थे, पर अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज उन्हें परेशान कर रहे थे। इसके बाद पुजारा ने कदमों का इस्तेमाल कर बड़े ॉट खेलना शुरू किया और वो रन बनाने के मामले में रोहित से भी आगे निकल गए। इस मैच में जब पुजारा 8 रन पर थे तब तक रोहित अपने 48 रन पूरे कर चुके थे।
310
पुजारा कि तूती टेस्ट की ही तरह वनडे और T-20 में नहीं बोलती है। वनडे में पुजारा का रिकॉर्ड बहुत ही बेकार है इसी वजह से उन्हें ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
410
पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैचों में 51 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 10.20 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 27 रन रहा है।
510
भारत के लिए 75 टेस्ट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने के 49.48 के औसत से 5740 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर भी नाबाद 206 रन रहा है।
610
IPL में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 30 मैचों में पुजारा ने 20.53 के औसत से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 51 रन रहा है।
710
पुजारा के बल्लेबाजी का अंदाज हर तरीके से टेस्ट के लायक है। उन्हें गेंद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं होती, जबकि शरीर पर आने वाली गेंदों पर रन बनाने से भी नहीं चूकेते हैं। जरूरत पड़ने पर कदमों का उपयोग कर तेज बल्लेबाजी भी करते हैं।
810
सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज उन गिने चुने खिलाड़ियों में से है जिनका औसत घर के बाहर भी शानदार होता है। आमतौर पर भारतीय बल्लेबाज एशियाई पिचों के बाहर कुछ खास नहीं कर पाते हैं।
910
परिपक्व बल्लेबाज होने के साथ-साथ पुजारा एक अच्छे शॉर्ट लेग फील्डर भी हैं। टेस्ट का अहम खिलाड़ी होने के बावजूद भारतीय टीम उन्हें ही शॉर्ट लेग और लेग गली जैसी पोजीशन पर खड़ा करना पसंद करती है।
1010
भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर वन बनाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान है। हर पिच में हर टीम के खिलाफ पुजारा ने रन बनाए हैं और अपना लोहा मनवाया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos