IPL में अफगानी स्टार के घूरने पर भड़क गए थे गेल, दी थी मार देने की धमकी

स्पोर्टस डेस्क। दुनिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा उनके साथ ओपनिंग करने वाले केएल राहुल ने किया है, जिन्होंने कहा कि मुझे याद है 2018 में क्रिस गेल रनों के भूखे थे। वह उस सीजन में शानदार करना चाहते थे। वह गुस्से में थे और मैच जीतना चाहते थे। हमारा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था। तब गेल ने मुझे कहा था कि यदि गेंदबाज राशिद खान मुझे घूरेगा तो मैं उसे खत्म कर दूंगा। बता दें कि आईपीएल में कई साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलने के बाद गेल किंग्स इंलेवन पंजाब से जुड़े। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कई शानदार और यादगार पारियां खेलीं। केएल राहुल के साथ वह ओपनिंग करते थे। वेस्टइंडीज के इस सुपर स्टार को 2018 की आईपीएल नीलामी में पंजाब ने खरीदा था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 1:05 PM IST
15
IPL में अफगानी स्टार के घूरने पर भड़क गए थे गेल, दी थी मार देने की धमकी


IPL में केएल राहुल और क्रिस गेल दोनों किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं। केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ IPL में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की टकरार के वाकए को याद किया है।

25


भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया कि 2018 IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान क्रिस गेल को विरोधी गेंदबाज राशिद खान पर बहुत गुस्सा आ गया था।

35


केएन राहुल ने कहा कि मैंने गेल को पहली बार इतने गुस्से में देखा था। जब उन्होंने मुझसे कहा था कि वह राशिद खान के ओवर की सभी छह गेंदें खेलना चाहते हैं।
 

45


केएन राहुल ने कहा कि गेल ने मुझसे कहा था कि राशिद खान के ओवर में मुझे स्ट्राइक दो। मैंने गेल का ये एटीट्यूड पहली बार देखा था।
 

55


केएन राहुल ने कहा कि राशिद खान इस मैच में गेंदबाजी के दौरान क्रिस गेल की तरफ बार-बार घूर रहे थे। क्रिस गेल ने बैटिंग करते हुए मुझसे कहा था कि अगर राशिद खान फिर मुझे घूरेगा तो मैं उसे खत्म कर दूंगा, क्योंकि मुझे पसंद नहीं है कि कोई स्पिनर आए और घूरकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos