नया वीडियो साझा करते हुए हसीन जहां लिखा, "Just like hot 😃😃।" बंधे बाल और कानों में लाल टप्स पहनी हसीन जहां का अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा, "आप आग लगा देते हो।" वहीं कई ने तो उन्हें शादी का प्रपोज़ल तक दे डाला। इन्हीं में से एक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करोगी।"