पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद के लिए उनके मोहल्ले में पहुंचा क्रिकेटर, दान किए क्रिकेट किट-टॉयलेट

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। वहीं, पीएम केयर फंड में लाखों-करोड़ों दान कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन शनिवार को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास आदर्श नगर पहुंच, जहां उन्होंने पाकिस्तान से आए हिंदी रेफ्यूजी रहते हैं। धवन ने वहां आने के बारे में पहले किसी को भी नहीं पता था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 1:55 AM IST / Updated: Jul 05 2020, 07:35 AM IST
16
पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद के लिए उनके मोहल्ले में पहुंचा क्रिकेटर, दान किए क्रिकेट किट-टॉयलेट

शिखर धवन खुद को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाकर यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां रह रहे लोगों के लिए पोर्टेबल टॉयलेट दान किए। साथ ही धवन ने रेफ्यूजी कैंप में बच्चों को क्रिकेट किट भी दान की, जिससे बच्चों का चेहरा खिलखिला उठा।

26

टॉयलेट और क्रिकेट किट बांटने के बाद धवन ने लोगों से मुलाकात की। वह वहां लोगों के घर में बैठे और उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। धवन का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही लोग उनके इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

36

इससे पहले शिखर धवन ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे दान किए थे। हालांकि, उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया था।

46

गौरतलब है कि कोरोना के कारण ही आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित किया गया है। वैसे, खबर है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं होकर दुबई या फिर श्रीलंका में आयोजित होगा। 
 

56

इस पर बीसीसीआई जल्द ही कोई फैसला लेगी। वहीं, दूसरी ओर आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर फैसला करने वाली है। इसी महीने आईसीसी (ICC) ये फैसला करेगी कि इस माहौल में टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होगा या नहीं। 
 

66

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर बयान दिया और कहा है कि कोरोना के बीच टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन खतरे से खाली नहीं है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos