क्या खाली स्टेडियम में होगा आईपीएल
कोरोनावायरस महामारी को लेकर ऐसी भी चर्चा चल रही थी कि आईपीएल के आयोजन खाली मैदान में होंगे। वहां कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के मैच खाली मैदान में नहीं होंगे। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आईपीएल के दौरान स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जा सकती है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने कहा है कि अगर सरकार इजाजत देती है, तो संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों में 30 से 50 फीसदी दर्शक मौजूद रहेंगे। आईपीएल का आयोजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की है।