न्यूड तस्वीर के साथ लगे आरोपों पर शमी ने मांगे थे सबूत, अब नए वीडियो के साथ आया हसीन जहां का जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ कई महीनों से अनबन है। ये अनबन कई बार सार्वजनिक हुई है और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है। पिछले दिनों क्रिकेटर संग एक न्यूड तस्वीर साझा कर हसीन जहां ने आरोप लगाए थे। बाद में शमी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें साबित करने को कहा। शमी के इस बयान के बाद हसीन जहां ने एक वीडियो के जरिए अपना जवाब दे दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 7:21 AM IST / Updated: Jun 05 2020, 05:14 PM IST
112
न्यूड तस्वीर के साथ लगे आरोपों पर शमी ने मांगे थे सबूत, अब नए वीडियो के साथ आया हसीन जहां का जवाब

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया डांस वीडियो साझा किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- खुद को साबित करने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है 😃😎। वीडियो शमी आरोपों को साबित करने वाले बयान के बाद आया है। 

212

नए वीडियो में क्या है?
हालांकि हसीन जहां ने इसमें ना शमी का नाम लिया है न ही उनसे जुड़ी किसी घटना का जिक्र किया है। बावजूद इशारों-इशारों में ये क्रिकेटर को उनके जवाब की तरह ही है। हसीन जहां ने जो वीडियो साझा किया है वो एक गाने पर ग्रुप डांस परफॉर्मेंस है। गाने के बोल हैं- मुमताज तूने ही सदा दी है....। ये वीडियो गुरुवार को साझा किया गया है। 

312

हसीन जहां ने क्या आरोप लगाए थे ?
इंस्टाग्राम पर शमी के साथ एक पुरानी सेमी न्यूड तस्वीर साझा करते हुए हसीन जहां ने कुछ लाइनें लिखी थीं। उन्होंने लिखा, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।" 

412

इस तस्वीर के आने के बाद एक बातचीत में शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा- अगर उनके आरोप सच हैं तो वह (हसीन जहां) उन्हें साबित करें। शमी ने कहा कि अब हसीन जहां से उनका कोई वास्ता नहीं है।

512

बताते चलें कि हसीन जहां और शमी का विवाद पुराना है। ये 2018 में तब चर्चा में आया जब हसीन जहां ने क्रिकेटर पर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। इसमें शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था।

612

हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। उनके कुछ वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि रमजान में उनके कई बोल्ड डांस पर कट्टरपंथियों ने आलोचना भी की। 

712

लेकिन हालांकि हसीन जहां ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए गैरऔरतों की तस्वीरों पर ताक-झांक न करें की नसीहत दे डाली। बताते चलें कि शमी संग हसीन जहां की दूसरी शादी थी। उनके पहले पति पश्चिम बंगाल में किराना और परचून की दुकान चलाते थे। उनकी एक बेटी भी है।

812

उधर, शमी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। लेकिन अपने घर पर वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। शमी बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करते भी दिखे थे। प्रवासी मजदूरों को भोजन और फल के पैकेट देते उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। 

912

हसीन जहां को अपने कई वीडियो की वजह ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा है। 

1012

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। इस अकाउंट पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। 

1112

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक्टिव होने के बाद से हसीन जहां के फॉलोअर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 

1212

एक पुरानी तस्वीर में शमी और बेटी के साथ हसीन जहां। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos