सुरेश रैना
इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं सुरेश रैना। रैना ने अबतक 193 मैचों में रोहित शर्मा के बराबर ही 194 छक्के लगाए हैं, पर 5वें नंबर पर वो इसलिए है, क्योंकि उन्होने मैच ज्यादा खेले हैं। रैना ने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं, जो टॉप के सभी खिलाड़ियों से ज्यादा हैं।