बेहद ही खूबसूरत हैं CSK के इस प्लेयर की गर्लफ्रेंड , जन्मदिन पर शेयर की अपने दिल की बात

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए रवाना हो गए है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran), जो फिलहाल इंग्लैंड के एक होटल में क्वारंटीन हैं, उन्होंने अपनी प्रेमिका इसाबेला साइमंड्स (isabella symonds) के जन्मदिन पर एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें युवा खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहा हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, सैम और इसाबेला की कुछ रोमांटिक फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 9:12 AM
17
बेहद ही खूबसूरत हैं CSK के इस प्लेयर की गर्लफ्रेंड , जन्मदिन पर शेयर की अपने दिल की बात

सैम और इसाबेला की क्यूट फोटो
सीएसके से यंग एंड क्यूट सैम कुरेन की गर्लफ्रेंड का जन्मदिन हैं। इस खास दिन पर भी वह उनके साथ मौजूद नहीं है। इंग्लैंड में होते हुए भी वह उनसे फिलहाल कुछ और दिनों तक नहीं मिल सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए ही उन्होंने अपने लेडी लव को जन्मदिन की बधाई दी।

27

बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को कहा सॉरी
सैम कुरेन ने सोशल मीडिया पर इसाबेला को बर्थडे विश करने के साथ ही उनसे माफी भी मांगी। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'एक बहुत बड़ा हैप्पी बर्थडे टू @isabellasymondswillmott माफ करना मैं आज वहां नहीं आ सकता, आशा है कि आपका दिन शानदार हो, आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हर चीज के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'

37

बेहद खूबसूरत हैं सैम की गर्लफ्रेंड
22 साल के युवा खिलाड़ी सैम कुरेन पिछले कुछ सालों से इसाबेला साइमंड्स-विलमॉट को डेट कर रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड एक्सेटर यूनीवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। वे अक्सर अपने साथी के साथ कुछ खूबसूरत पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

47

सोशल मीडिया स्टार हैं इसाबेला
इसाबेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 47K फॉलोअर्स हैं। कभी सैम को किस करती, तो कभी उनकी बाहों में झूलती फोटो वह अक्सर अपने पेज पर शेयर करती हैं।

57

17 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे सैम
सैम कुरेन का जन्म नॉर्थम्प्टन में 3 जून 1998 को हुआ था। 4 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था। उनके पिता भी नॉर्थम्प्टनशायर काउंटी से क्रिकेट खेला करते थे। 17 साल की उम्र में ही सैम सरे टीम से खेलने लगे। कुरेन इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी, जिन्होंने 21 साल से पहले ही टेस्ट में फिफ्टी लगाई और 4 विकेट झटके।

67

टॉम और सैम कुरेन की जोड़ी
सैम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन के छोटे भाई हैं। 2 महीने पहले इंडिया- इंग्लैंड सीरीज में 2 भाई टॉम और सैम कुरेन ने भी एक साथ मैच खेला था। बता दें कि टॉम ने अपना डेब्यू 2017 में किया था, जबकि सैम पहली बार 2018 में इंग्लैंड के लिए खेले थे। 
 

77

CSK के स्टार प्लेयर हैं सैम
सैम कुरेन पिछले 3 साल से आईपीएल खेल रहे हैं। पहले पंजाब के लिए और अब  सीएसके के लिए वह मैच खेलते हैं। अबतक खेले गए 30 मैचों की 29 पारियों में उन्होंने 32 विकेट और 333 रन अपने नाम किए है। इस सीजन 7 मैचों में उन्होंने 9 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं 2019 में 20 साल की उम्र में वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos