वॉर्नर की यह तस्वीर काफी वायरल हो गई है और करीब 8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, पूर्व क्रिकेटक हरभजन सिंह ने मजे लेते हुए कमेंट किया और पूछा कि 'आपका भाई है?' वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'वॉर्नर, आप कभी-कभी इंडियन लगते हो।' किसी ने इसे लगान फिल्म का कचरा सेठ बताया।