कभी सलमान खान तो कभी मजदूर बना दिखा ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 10 तस्वीरें

Published : Mar 17, 2021, 03:02 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक ईंट के भट्टे का मजदूर नजर आ रहा है, जो हू-ब-हू वॉर्नर की तरह दिख रहा है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, जब उनकी इस तरह की कोई फोटो वायरल हो रही है। इससे पहले कभी वह सलमान खान, तो कभी केजीएफ स्टार बने भी नजर आ चुके हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज की अबतक वायरल हुई 10 फनी फोटोज...

PREV
110
कभी सलमान खान तो कभी मजदूर बना दिखा ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 10 तस्वीरें

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर ईंट उठाने वाले एक मजदूर की फोटो शेयर की और लिखा कि मुझसे हजारों बार पूछा गया है कि ये आप हो क्‍या? 

210

वॉर्नर की यह तस्वीर काफी वायरल हो गई है और करीब 8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, पूर्व क्रिकेटक हरभजन सिंह ने मजे लेते हुए कमेंट किया और पूछा कि 'आपका भाई है?' वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'वॉर्नर, आप कभी-कभी इंडियन लगते हो।' किसी ने इसे लगान फिल्म का कचरा सेठ बताया। 

310

इतना ही नहीं वॉर्नर को कई बार बॉलीवुड तो कई बार टॉलीवुड स्टार भी बना दिया जाता है। गले में गमछा डाले डेविड वॉर्नर की ये फोटो भी काफी चर्चा में रही थी।
 

410

लसिथ मलिंगा की हेयर स्टाइल कॉपी कर वार्नर इस फोटो में काफी अलग रह रहे हैं।

510

संजू बाबा के लुक में वॉर्नर को जिसने भी देखा, वह अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाया। आप भी देखिए उनका संजय दत्त वाला अवतार।

610

सलमान का ये वीडियो पिछले साल लॉकडाउन में काफी फेमस हुआ था, लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है, कि इसमें ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भी दिख सकता है। वॉर्नर के इस वीडियो पर लोग उन्हें डेविड खान बुलाने लगे।

710

केजीएफ स्टार यश की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। साउथ के इस सुपर स्टार ने केजीएफ के दोनों पार्ट में गजब की एक्टिंग की है। लेकिन अब आप देखिए डेविड वॉर्नर का केजीएफ रूप।

810

डेविड वॉर्नर ही नहीं, बल्कि उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। प्रीति जिंटा के गाने पर कैंडिस का डांस काफी वायरल हुआ था।

910

ये तो और भी गजब है, जब ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भारतीय जर्सी पहन विराट कोहली बना हुआ नजर आ रहा था।

1010

मैदान पर लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते तो आपने वॉर्नर को कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने उन्हें बाहुबली की तरह दुश्मनों का सामना करते देखा है? ये लीजिए तलवार थामें उनका बाहुबली अवतार।

Recommended Stories