दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने पिछले तीन पारियों में राहुल ने 0, 1 और 0 रन बनाए हैं। वह किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और बल्लेबाज अंबाती रायुडू की बराबरी की पर पहुंच गए है। नेहरा 2010 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में दो बार शून्य पर आउट हुए थे वहीं, रायुडू साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बार जीरो पर आउट हुए थे।