इससे पहले 12 मार्च भी भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युजी के लिए ये मैच काफी फायदेमंद रहा था। इस मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही चहल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है और अब मंगलवार को उन्होंने 1 और विकेट लिए, जिसके साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में 61 विकेट दर्ज हो गए है।