जब बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने बांधी पंड्या की शू लेस, फैंस बोले- सच्ची स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी में खेले गए तीन वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (AUS vs IND) को 66 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर भारत को 375 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन बना सकी। इस मैच में एक मोमेंट ऐसा भी आया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। दरअसल, जिस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी धुआंधार पारी को अंजाम दे रहे थे। उस समय उनके जूते का लेस खुल गया। ऐसे में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने घुटनों पर बैठ कर हार्दिक की शूज लेस बांधी। इसे देखकर फैंस भी काफी खुश हुए और कहा- क्या बात है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2020 4:11 AM IST

17
जब बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने बांधी पंड्या की शू लेस, फैंस बोले- सच्ची स्पोर्ट्समैन स्पिरिट

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम भले मैदान पर एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हो, लेकिन जो बॉडिंग ये प्लेयर आईपीएल के दौरान शेयर करते है उसकी एक बानगी इंटरनेशनल मैच में भी देखने को मिली।

27

शुक्रवार को हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी लोगों को सरप्राइजड कर दिया। दूसरी इनिंग में जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए तो, खेलने के दौरान उनके शूज की लेस खुल गई। अपनी लेस बांधने के लिए उन्हें अपने दस्ताने उतारने पड़ते, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए अपने घुटनों पर बैठकर हार्दिक की लेस बांधी। 

37

हार्दिक ने वॉर्नर के ऐसा करने पर उनको थैंक्यू किया। कैमरामैन ने भी इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

47

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, कई बार फिल्डर या बॉलर इस तरह से बैट्समैन की मदद करते हैं। साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ी उस्मान के शूज के लेस बांधे थे। 

57

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से भारत के सामने 374 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। जबकि बुमराह, नवदीप सैनी और चहल को 1-1 विकेट मिला।

67

इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी तेज रही। भारत की ओर से शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़े। हालांकि, मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या ने 90 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 74 और नवदीप सैनी ने 29 रन बनाए।

77

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच का रोमांच देखने लायक था। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार 29 नवंबर को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos