शुक्रवार को हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी लोगों को सरप्राइजड कर दिया। दूसरी इनिंग में जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए तो, खेलने के दौरान उनके शूज की लेस खुल गई। अपनी लेस बांधने के लिए उन्हें अपने दस्ताने उतारने पड़ते, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए अपने घुटनों पर बैठकर हार्दिक की लेस बांधी।