फिफ्टी से चूके रोहित, हार्दिक-क्रुणाल फेल
मुंबई इंडियंस की पारी को संभालने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का था, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली। लेकिन अपने अर्धशतक से वह चूक गए और आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा का शिकार हो गए। वहीं, पंड्या ब्रदर्स भी इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। हार्दिक जहां बिना खाता खोले हुए आउट हो गए, तो वहीं क्रुणाल 5 बॉल पर 1 रन बनाकर चलता हुए।