मुंबई की हार के बाद इस तरह मायूस दिखीं हार्दिक-क्रुणाल और रोहित की वाइफ, जीरो पर आउट हुआ था ये दिग्गज खिलाड़ी

Published : Apr 21, 2021, 09:01 AM ISTUpdated : Apr 21, 2021, 09:02 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए मैच ने सभी को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर इस मैच में दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की। इस बार कोरोना महामारी के चलते दर्शक स्टेडियम में नहीं आ रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों के घर वालों को मैच देखने की इजाजत दी गई है। ऐसे में मुंबई का मैच देखने आईं खिलाड़ियों की वाइफ ने टीम के हारने के बाद कैसा रिएक्शन दिया आइए आपको दिखाते हैं।

PREV
16
मुंबई की हार के बाद इस तरह मायूस दिखीं हार्दिक-क्रुणाल और रोहित की वाइफ, जीरो पर आउट हुआ था ये दिग्गज खिलाड़ी

दिल्ली-मुंबई के बीच कांटे की टक्कर
आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखाया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बनाए पाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी शुरुआत में विकेट खोए, लेकिन आखिर में अपनी पारी को संभालते हुए 20वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

26

फिफ्टी से चूके रोहित, हार्दिक-क्रुणाल फेल
मुंबई इंडियंस की पारी को संभालने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का था, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली। लेकिन अपने अर्धशतक से वह चूक गए और आठवें ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा का शिकार हो गए। वहीं, पंड्या ब्रदर्स भी इस मैच में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। हार्दिक जहां बिना खाता खोले हुए आउट हो गए, तो वहीं क्रुणाल 5 बॉल पर 1 रन बनाकर चलता हुए।

36

स्ट्रैंड्स में बैठी मायूस दिखीं पत्नियां
मुंबई इंडियंस की पारी को सिमटता देखा स्टैंड्स में बैठी रोहित, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या की वाइफ ने ऐसा रिएक्शन दिया कि कैमरामैन ने भी उसे कैप्चर कर लिया। मोबाइल में मैच के हाइलाइट्स देख रहीं हार्दिक और क्रुणाल का वाइफ अपने पति को आउट होता देख काफी मायूस हो गई।

46

नताशा ने शेयर की जेठानी के साथ फोटो
मैच से पहले हार्दिक की वाइफ नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovic) ने अपनी जेठानी और क्रुणाल की वाइफ पंखुड़ी शर्मा (pankhuri sharma) के साथ अपनी फोटो शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रही हैं।

56

हर मैच में साथ बैठती हैं रोहित-हार्दिक की वाइफ
मुंबई इंडियंस के हर मैच में नताशा, रितिका (Ritika Sajdeh) और पंखुड़ी एक साथ टीम को चीयर करती नजर आती हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में भी तीनों एंजॉय करती दिखीं थी।

66

मुंबई इंडियंस की दूसरी हार 
बता दें कि, ये आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने 4 मैचों में से 2 जीते हैं। वहीं, 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही टीम 4 प्वाइंट्स के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

Recommended Stories