द एबी डीविलियर्स शो
विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में बिग हिटर्स की भरमार हैं। लेकिन जब द एबी डीविलियर्स शो स्टार्ट होता है, तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज की गेंद भी स्टैंड्स में पहुंचती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मंगलावर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में। जिसमें एबी ने एक बार फिर बता दिया कि, क्यों वो इस टीम के संकट मोचन हैं।