देखें दीपक और जया की मेहंदी की तस्वीरें, नीले रंग की ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही क्रिकेटर की दुल्हनिया

Published : Jun 01, 2022, 03:12 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क:  आईपीएल (IPL) 2021 का वह पल आपको याद होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच के बाद टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak chahar) ने भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (jaya Bhardwaj) को शादी के लिए प्रपोज किया था। तब से दोनों की लव स्टोरी और शादी के चर्चे होने लगे थे। अब यह खिलाड़ी 1 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों की शादी आगरा के होटल जेपी पैलेस में होगी। शादी से पहले दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं दीपक और जया की मेहंदी की यह वायरल तस्वीरें...

PREV
112
देखें दीपक और जया की मेहंदी की तस्वीरें, नीले रंग की ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही क्रिकेटर की दुल्हनिया

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जितने फेमस क्रिकेटर होते हैं उतनी ही फेमस उनकी गर्लफ्रेंड और वाइफ भी हो जाती हैं। इसी तरह से दीपक चाहर की होने वाली दुल्हनिया भी इन दिनों चर्चा में है।

212

31 मई 2022 को दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें जया ने बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने नीले रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ शीश पट्टी लगाई हुई थी। जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।

312

दूसरी ओर चाहर ने अपनी संगीत सेरेमनी में रेड कलर की शेरवानी पहनी हुई है और उसके साथ दुपट्टा कैरी किया हुआ है। इसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।

412

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि अपनी शादी लिए दीपक चाहर कितना एक्साइटेड है, इसलिए बिना तैयार हुए ही बैंड बाजा लिए निकल पड़े। बता दें कि दीपक की बारात के लिए फेमस सुधीर बैंड को बुक किया गया है।
 

512

1 जून को दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी होने वाली है। इसमें एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली, शिखर धवन समेत अन्य दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

612

दीपक और जया की मेहंदी नाइट में उनके भाई राहुल चाहर भी अपनी पत्नी से पहुंचे। इस दौरान दोनों ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी थी।

712

वहीं, दीपक और जया की शादी के मैन्यू की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी शादी में यूपी के स्पेशल खाने की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें आगरा की स्पेशल चाट, हाथरस की रबड़ी के अलावा अवधि, मुगलई, पंजाबी, साउथ इंडियन, इटालियन थाई और अन्य व्यंजन भी होंगे।
 

812

बता दें कि दीपक चाहर की मंगेतर जय भारद्वाज बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज (Siddharth Bhardwaj) वीजे, मॉडल है और उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 जीता है।

912

जया दिल्ली की रहने वाली है और वहीं एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 98.5K फॉलोअर्स है।
 

1012

खूबसूरती में दीपक की दुल्हनिया बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं। उनका गोरा रंग, कंजी आंखे और सुनहरे बाल उन्हें सबसे अलग बनाते हैं।

1112

बता दें कि जब जया आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दीपक को सपोर्ट करने यूएई गई थी, तो दीपक ने उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान प्रपोज किया था। जिसे देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था और अंगुठी पहनने के बाद वह दीपक के गले लग गईं।
 

1212

दूसरी ओर दीपक चाहर की बात की जाए तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022 के लिए 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, इंजरी के चलते वो आईपीएल का ये सीजन नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए 7 वनडे, 20 टी20 और 63 आईपीएल मैच खेले है। 

Read more Photos on

Recommended Stories