वहीं, दीपक और जया की शादी के मैन्यू की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी शादी में यूपी के स्पेशल खाने की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें आगरा की स्पेशल चाट, हाथरस की रबड़ी के अलावा अवधि, मुगलई, पंजाबी, साउथ इंडियन, इटालियन थाई और अन्य व्यंजन भी होंगे।