जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी

स्पोर्टस डेस्क: भारतीय टीम (Indian team) के युवा खिलाड़ी और आईपीएल में सीएसके के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) 7 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो दीपक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान से की थी। लेकिन ये सितारा इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ यूं चमका कि आज हर जगह उनकी खेल की तारीफ की जाती है। साल 2019 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर छह विकेट लेने के लिए ICC ने T20I ने बेस्ट परफॉर्मेंस का पुरुस्कार दिया गया था। दीपक कई मौके पर अपने करियर को संवारने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सीएसके के कैप्टन कूल एमएस धोनी का शुक्रिया अदा कर चुके हैं। वह माही की कप्तानी में सीएसके में खेलते हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके कुछ रोचक फैक्ट्स....

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 8:32 AM / Updated: Aug 07 2021, 09:48 AM IST
19
जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी

दीपक लोकेंद्र चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। वह राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। उनके करियर की शुरुआत भी राजस्थान की ओर से रणजी खेलते हुए हुई थी। वह एक राईट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज हैं। कई मौकों पर उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते भी देखा गया है।

29

दीपक चाहर 2008 में जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकेडमी गए, तो तत्कालीन डायरेक्टर और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रैग चैपल ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया, कि आप क्रिकेटर नहीं बन सकते। ये सुनकर दीपक का दिल ही टूट गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर आज ये मुकाम हासिल किया।

39

दीपक के क्रिकेटर बनने में उनके पिता और रिटायर एयरफोर्स सार्जेंट लोकेंद्र सिंह ने उनका पूरा साथ दिया। दीपक जब 12 साल के थे, तो उनके पापा लोकेंद्र सिंह उन्हें एयर फोर्स कॉम्पलेक्स में क्रिकेट खिलाने ले जाया करते थे। हालांकि कुछ समय बाद उनका ट्रांसफर हो गया। बेटे को ट्रेनिंग देने के लिए वह नौकरी छोड़कर परिवार के पास आगरा आ गए और यहां क्रिकेट एकेडमी शुरू की। 

49

दीपक की कड़ी मेहनत के बाद साल 2010 में दीपक चाहर का रणजी के लिए सिलेक्शन हुआ। इसके बाद 2018 में उन्होंने पहला वनडे खेला। इसके साथ ही 8 जुलाई 2018 को, उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपनी शुरुआत की। 

59

चाहर की शानदार स्विंग गेंदबाजी ने जल्द ही उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का एक स्टार प्लेयर बना दिया। इसके बाद जनवरी 2018 में ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और तब से वह इस टीम का अटूट हिस्सा हैं। वह कहते हैं, कि 'माही भाई की कप्तानी में खेलना शुरू से ही मेरा सपना था। उनकी कप्तानी में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारी कैसे लेनी है।'

69

दीपक चाहर टी20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनें। उन्होंने 2019 में बांग्‍लादेश के खिलाफ नागपुर टी20  में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्‍होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के 7वें गेंदबाज भी हैं। 

79

दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर भी उनके साथ क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट की दुनिया में दोनों भाई चाहर ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि, आईपीएल में दोनों भाई अलग- अलग टीमों के लिए खेलते हैं। दीपक जहां चैन्नई सुपर किंग्स के मेन बॉलर है, तो वहीं, राहुल मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

89

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। इसके साथ ही उन्होंने मैच में 2 विकेट भी चटकाए थे।

99

दीपक चाहर के अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे में 6 विकेट, टी 20 के 14 मैचों में 20 और आईपीएल के 55 मैच में 53 विकेट अपने नाम किए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos