स्पोर्टस डेस्क. टी-20 क्रिकेट से सुर्खियों में आने वाले यंग एंड प्रतिभाशाली क्रिकेटर दीपक चाहर का आज जन्मदिन है। 7 अगस्त 1992 को जन्मे दीपक का पूरा नाम दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर है। दीपक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान से की थी। बाद में राजस्थान का ये सितारा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ यूं चमका कि साल 2020 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर छह विकेट लेने के लिए ICC ने T20I ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरुस्कार दिया। दीपक चाहर ने अपने पहले ही मैच में वो काम किया था जो शायद ही किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज ने किया होगा। बता दें कि, दीपक चाहर टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनें, साथ ही वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी हैं। उनके क्रिकेट करियर के और भी रोमांचक किस्से हैं, आइए आज उनके जन्मदिन पर उनके जीवन पर एक नजर डाले।