बर्थडे स्पेशल: बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट ले सुर्खियों में आया था ये खिलाड़ी, जानें इनसे जुड़े किस्से

स्पोर्टस डेस्क. टी-20 क्रिकेट से सुर्खियों में आने वाले यंग एंड प्रतिभाशाली क्रिकेटर दीपक चाहर का आज जन्मदिन है। 7 अगस्त 1992 को जन्मे दीपक का पूरा नाम दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर है। दीपक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत राजस्थान से की थी। बाद में राजस्थान का ये सितारा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ यूं चमका कि साल 2020 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर छह विकेट लेने के लिए ICC ने T20I ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरुस्कार दिया। दीपक चाहर ने अपने पहले ही मैच में वो काम किया था जो शायद ही किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज ने किया होगा। बता दें कि, दीपक चाहर टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनें, साथ ही वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी हैं। उनके क्रिकेट करियर के और भी रोमांचक किस्से हैं, आइए आज उनके जन्मदिन पर उनके जीवन पर एक नजर डाले।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 8:11 AM IST / Updated: Aug 07 2020, 02:29 PM IST
17
बर्थडे स्पेशल: बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट ले सुर्खियों में आया था ये खिलाड़ी, जानें इनसे जुड़े किस्से

दीपक ने साल 2010 -11 के रणजी ट्रॉफी सीज़न के पहले मैच में  ही 10 में से 8 अंक हासिल किया, यह मैच हैदराबाद के खिलाफ जयपुर में हुआ था।

27

चाहर की शानदार स्विंग गेंदबाजी ने जल्द ही उन्हें राजस्थान रॉयल्स का एक स्टार प्लेयर बना दिया।

37

8 जुलाई 2018 को, उन्होंने भारत के लिए T-20 में अपनी शुरुआत की। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने जेसन रॉय को आउट किया। जनवरी 2018 में ही उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था।

47

दीपक ने 25 सितंबर 2018 को एशिया कप 2018 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में पदार्पण किया।

57

जुलाई 2019 में चाहर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी 20 मैच के लिए भी चुने गए। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और 3 अगस्त 2019 और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

67

दीपक चाहर ने 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही भारत को सीरीज जीत दिलाने के साथ ही 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी बन गए।

77

इसके बाद जनवरी 2020 में, बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर छह विकेट लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने चाहर को टी-20 में बहतरीन प्रदर्शन के लिए परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos