दीपक चाहर ने धोनी-विराट-रोहित में से इन्हें बताया सबसे कूल कप्तान, दो दिग्गजों को शायद अच्छी न लगे बात

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के युवा गेंदबाज चीपक चाहर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के सबसे सफल माने जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। विराट कोहली अभी टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं रोहित शर्मा उप कप्तान हैं। इन तीनों बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेल चुके चीपक चाहर ने बताया है कि तीनों में क्या फर्क है और क्यों बीच मैदान में हजारों दर्शकों के सामने उन्हें डांटने वाले धोनी सबसे कूल कप्तान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 10:09 AM IST

15
दीपक चाहर ने धोनी-विराट-रोहित में से इन्हें बताया सबसे कूल कप्तान, दो दिग्गजों को शायद अच्छी न लगे बात

धोनी, कोहली और रोहित
दीपक चाहर ने जिन तीन कप्तानों के साथ खेला है, सबके नाम बड़े रिकॉर्ड हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने सभी आईसीसीी ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, कोहली ने भी अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड बनाए। रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने 4 बार अपनी टीम को जीत दिलाई। 

25

कोहली को बताया सबसे अग्रेसिव
दीपक चाहर ने विराट कोहली को सबसे अग्रेसिव खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि कोहली बतौर कप्तान काफी प्रेरणा देने वाले रहे हैं। वे मैदान पर काफी जोश में और अग्रेसिव रहते हैं और आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप उन्हें इस तरह जोश में भर कर खेलते देखते हैं, तो खुद भी ऐसा खेलने के लिए प्रेरित होते हैं।

35

रोहित हैं शांत स्वभाव के
दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को काफी शांत स्वभाव का बतलाया। उन्होंने कहा कि वे कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी शांत बने रहते हैं। वे अपने साथी खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं और उनका साथ देते हैं। चाहर ने कहा कि जब कप्तान आपको सपोर्ट करे तो आपमें अपने आप आत्मविश्वास आ जाता है।

45

धोनी जान जाते हैं क्या होगा आगे
चाहर ने कहा कि धोनी को क्रिकेट की बहुत जानकारी है। चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी कप्तानी में खेलने वाले चाहर ने कहा कि ऐसे ही धोनी को कूल नहीं कहा जाता है। लंबे समय तक कप्तानी करने के कारण उन्हें इतना अनुभव हो चुका है कि वे समझ जाते हैं कि आगे क्या होने वाला है और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। किस खिलाड़ी को कैसे और कहां इस्तेमाल करना है, इसे वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं। किसी भी कप्तान का यह सबसे बड़ा गुण होता है।

55

क्रिकेट में वापसी
क्रिकेट में वापसी के सवाल को को लेकर चाहर ने कहा कि इसके लिए आईपीएल ही बेहतर ऑप्शन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आईपीएल खेलने से न सिर्फ गेंदबाजों को मदद मिलेगी, बल्कि सभी क्रिकेटर्स को मदद मिलेगी। चाहर ने कहा कि आईपीएल शुरू होने से पहले एक कैम्प की जरूरत है, ताकि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने के बाद प्लेयर्स फिर से लय में लौट सकें। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos