हाल में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ उनका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जस्सी ने भी धनाश्री के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, कि 'कोई अनुमान लगा सकता है कि मेरी अगली वीडियो में कौन होने वाला है।'जिसपर उनके पति चहल ने कमेंट किया कि, 'ठुकरा के मेरा डांस, किसी और को ले लिया। जस्सी गिल भइया जनता माफ नहीं करेगी।'