इस मामले में MS Dhoni से भी आगे निकले कप्तान Virat Kohli, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में किसी को रिकॉर्ड्स का बादशाह कहा जाता है, तो वो हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जिन्होंने कम समय में वो मुकाम हासिल किया, जो बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी नहीं कर पाता है। इस लिस्ट में एक नाम जो हमेशा सबसे ऊपर रहता है, वो है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। लेकिन गुरुवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने कैप्टन कूल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। जी हां, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारत में 30 टेस्‍ट में टीम इंडिया की अगुआई की थी, उनमें उन्‍हें 21 में जीत मिली थी। वहीं विराट कोहली के नाम अब घरेलू जमीन पर बतौर कप्‍तान 22 टेस्‍ट जीत दर्ज हो गई हैं, उन्होंने भारत में 29 टेस्‍ट में टीम इंडिया की कप्‍तानी की है। जीत के मामले में कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 4:02 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 11:16 AM IST

17
इस मामले में MS Dhoni से भी आगे निकले कप्तान Virat Kohli, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत रहा, उन्होंने तीसरे टेस्ट रे पहले दिन सिर्फ 27 रन बनाए थे। लेकिन उनकी कैप्टनशिप में टीम ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया। 

27

5 दिनों के टेस्ट मैच को 2 दिन में खत्म करके भारत ने इंग्लिश खिलाड़ियों को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच की शुरुआत में ही भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा था। पहले दिन उन्होंने पूरी अंग्रेजी टीम को 112 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके जवाब में भारत ने 145 रन बनाए और 33 रनों की बढ़त हासिल की।

37

दूसरे दिन जब इंग्लैंड की दोबारा बैटिंग आई तो वह सिर्फ 81 रन ही बना पाई। ऐसे में भारत को जीतने के लिए सिर्फ 45 रन बनाने थे। इसे भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके साथ ही कोहली की कप्तानी में टीम ने बड़ा कारनामा करके दिखाया।

47

वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट कप्तानों में एक रहे महेंद्र सिंह धोनी को भी विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, उन्होंने घरेलू जमीन पर जीते गए टेस्ट मैचों में धोनी को भी पछाड़ दिया है।

57

कोहली की कप्तानी में भारत ने अबतक अपनी जमीन पर 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 22 में जीत मिली है। वहीं, धोनी की नेतृत्व में भारतीय टीम ने कुल 30 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 21 में जीत मिली थी। इस मामले में अब कोहली धोनी से बेहतर कप्तान साबित हुए हैं।

67

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट में जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है, जिन्होंने अपनी टीम को 30 जीत दिलवाई थी। दूसरे नंबर पर 29 जीतों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है। वहीं, तीसरे नंबर पर 22 जीत के साथ अब विराट कोहली है। एमएस धोनी अब इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं।

77

अब कोहली का अगला टारगेट टी20 और वनडे क्रिकेट में धोनी से आगे निकलने का है। धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने भारत में टेस्‍ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेटों में सबसे ज्‍यादा 74 जीत हासिल की है। वहीं इस मामले में भी विराट कोहली अभी उनसे पीछे है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत को अभीतक  53 जीतें मिली है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos