शादी के 2 महीने में ही पत्नी साथ दूसरे हनीमून पर पहुंचे Yuzvendra, मालदीव में इस तरह कहर ढा रहीं Dhanashree

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले ही इस वक्त टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हो, लेकिन अपनी वाइफ के साथ वो काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में दोनों अपने दूसरे हनीमून पर मालदीव के लिए रवाना हुए। चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ डिनर डेट पर गए हैं। बता दें कि युजी भारत और इंग्लैंड की बीच चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। लेकिन 12 मार्च से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 5:13 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 11:17 AM IST
16
शादी के 2 महीने में ही पत्नी साथ दूसरे हनीमून पर पहुंचे Yuzvendra, मालदीव में इस तरह कहर ढा रहीं Dhanashree

न्यूली मैरिड कपल युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शादी के 2 महीने बाद ही अपना दूसरा हनीमून मनाने मालदीव पहुंचे। यहां के खूबसूरत नजारों का वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है।

26

अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ वो यहां डेट नाइट पर पहुंचे। जिसकी तस्वीर दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

36

बता दें कि धनाश्री और युजवेंद्र चहल की शादी 22 दिसंबर 2020 को दिल्ली में हुई थी। धनाश्री वर्मा पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वो अक्सर अपने डांस मूव्स के जरिए इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं।

46

हाल में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ उनका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जस्सी ने भी धनाश्री के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, कि 'कोई अनुमान लगा सकता है कि मेरी अगली वीडियो में कौन होने वाला है।'जिसपर उनके पति चहल ने कमेंट किया कि,  'ठुकरा के मेरा डांस, किसी और को ले लिया। जस्सी गिल भइया जनता माफ नहीं करेगी।' 

56

बता दें कि धनाश्री और युजवेंद्र चहल अक्सर अपनी फोटोज और पोस्ट के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में वैलेंटाइन डे पर भी ये कपल एक रोमांटिक डेट पर गया था। जिसकी फोटो खूब वायरल हुई थी।
 

66

गुरुवार को ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि चहल फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन आने वाली टी20 सीरीज में वह टीम में जरूर शामिल किए जाएंगे। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos