सुर्ख लाल रंग के जोड़े में अपनी शादी में नजर आई चहल की दुल्हनिया, यहां देखें हल्दी से रिसेप्शन तक की फोटो

Published : Dec 23, 2020, 07:45 AM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी मंगेतर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। चहल और धनाश्री ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी गुरुग्राम के कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई, जहां काफी लिमिटेड लोग मौजदू थे। चहल के साथी खिलाड़ियों में शिखर धवन भी वहां पहुंचे थे। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल-धनाश्री की शादी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें।

PREV
18
सुर्ख लाल रंग के जोड़े में अपनी शादी में नजर आई चहल की दुल्हनिया, यहां देखें हल्दी से रिसेप्शन तक की फोटो

लंबे समय से चहल और धनाश्री की शादी का इंतजार कर रहे फैंस को मंगलवार को सरप्राइज मिला। दोनों ने 22 दिसंबर को ही शादी कर ली और इंस्टाग्राम के जरिए सभी लोगों को जानकारी दी।

28

धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा, '22.12.20, हमने किसी मोड़ पर एक साथ सफर शुरू किया और पाया कि हमेशा साथ रहेंगे क्‍योंकि अनंत काल और उससे भी आगे के समय के लिए हमने साथ जीवन गुजारने का फैसला किया।'

38

इस तस्वीर में भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी दुल्हन धनाश्री वर्मा को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। दोनों की तस्वीर पर हजारों-लाखों लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे चुके हैं।

48

एक-दूसरे का हाथ थामे ये जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

 

58

वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी और युजवेंद्र के पार्टनर शिखर धवन भी उनकी शादी में पहुंचे और दोनों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। ये फोटो धनाश्री और चहल के रिसेप्शन की है। जिसमें दोनों बहुत ही प्यारे दिख रहे हैं।

68

दोनों की शादी की सभी रस्में दिल्ली में ही हुई। अपनी हल्दी के प्रोगाम में धनाश्री और चहल पीले कलर के कपड़े पहने नजर आए।

78

बता दें कि दोनों की मुलाकात इसी साल अप्रैल में हुई थी। चहल धनाश्री से डांस सीखते थे, लेकिन देखते-देखते दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई और अब ये जीवन साथी हैं।

88

8 अगस्त को दोनों सगाई के बंधन में बंधे थे, जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। इसके बाद धनाश्री काफी समय तक अपने पति के साथ शादी से पहले ही दुबई में भी रही थी।

Recommended Stories