इस फोटो पर चहल ने खुद कमेंट करके बताया कि 'जब आपको फोटो क्लिक करवाने का मन न हो #मेरे चेहरे का रिएक्शन।' युजी के कमेंट को देख फैंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए, किसी ने मजाकियां अंदाज में लिखा कि' युजी बहुत अच्छे लग रहे हैं', तो किसी ने दोनों को क्यूट कपल बताया।