चहल की वाइफ ने शिखर धवन और पति संग शेयर की ऐसी फोटो, फैंस भी बोले कबाब में हड्डी बने 'गब्बर'

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस  अपने परिवार के साथ दिल्ली में समय बिता रहे हैं। हाल ही में लव बर्ड्स यानी की चहल और धनाश्री (Dhanashree Verma) एक सूफी नाइट में शिरकत करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान दोनों के साथ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी मौजूद थे। धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें गब्बर धनाश्री और चहल के बीच में दोनों के गले में हाथ डालकर खड़े हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, तीनों की ये फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 10:40 AM IST
17
चहल की वाइफ ने शिखर धवन और पति संग शेयर की ऐसी फोटो, फैंस भी बोले कबाब में हड्डी बने 'गब्बर'

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी वाइफ और डांसर धनाश्री वर्मा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दिल्ली की सर्दी में दोनों एक सूफी नाइट अटेंड करने पहुंचे।

27

दरअसल, धनाश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह अपने पति युजवेंद्र चहल और इंडियन प्लेयर शिखर धवन के साथ नजर आ रही हैं। फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'सूफी रातें सबसे अच्छी होती हैं, खासकर जब आपके पास सबसे अच्छा होस्ट शिखर धवन हो, एक प्यारी शाम के लिए धन्यवाद, आप अद्भुत हैं।'

37

तीनों की इस फोटो को महज 1 घंटे में ही 2 लाख से ज्याद लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि 'ये लव बर्ड्स के बीच कबाब में हड्डी कौन हैं?' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'गब्बर के साथ, कमाल।'

47

इस फोटो की बात करें तो तीनों में एक चीज कॉमन है, वो है काला रंग। धनाश्री ने जहां ब्लैक बूट्स और जैकेट के साथ यलो ड्रेस पहनी है, तो चहल भी ब्लू जींस के साथ ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, गब्बर काले रंग का पठानी सूट और शॉल डाले काफी हैंडसम लग रहे हैं।

57

बता दें कि हाल ही में चहल और धनाश्री की शादी को 1 महीना हो गया है। चहल-धनाश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को दिल्ली में हुई थी। लेकिन दोनों शादी की फर्स्ट मंथ एनीवर्सरी साथ नहीं मना पाएं थे।

67

हालांकि इन दिनों धनाश्री वर्मा अपने नए डांसिंग वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें वो 'छम्मा छम्मा' (Chamma Chamma) सॉन्ग पर खुले मैदान में जोरदार डांस कर रही हैं।

77

वहीं, चहल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की टीम से खेलने के बाद फिलहाल अपने घर पर छुट्टियां मना रहे हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज में चहल शामिल नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos