स्पोर्ट्स डेस्क : हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं के लिए मैदान पर काफी फेमस है। वहीं, फिल्म एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) से शादी करने के बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी फेमस हो गए हैं। बीवी और बच्चे के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। हाल ही में मॉम नताशा ने अगस्त्य (agastya pandya) की बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लिटिल चैंप पहले से काफी बड़ा नजर आ रहा है और घुटने के बल चलने की कोशिश भी कर रहा है। बता दें कि उनका बेटा अब 6 महीने का हो गया है। ऐसे में उसने कई सारी नई एक्टिविटी करना शुरू कर दिया हैं। आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं 6 महीने में छोटू पंड्या में कितना बदलाव आया..
30 जुलाई 2020 को पैदा हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य पंड्या एक स्टार किड है। उसकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं।
210
हाल ही में हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे की एक बेहद ही क्यूट सी फोटो शेयर की है, जिसमें वो सिर पर टोपी लगाए घुटने के बल चलने की कोशिश कर रहा है। अगस्त्य की स्माइलिंग फोटो देख फैंस ने भी जमकर लाइक्स और कमेंट किए।
310
6 महीने के छोटू पंड्या ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ एक प्राइवेट जेट में अपनी पहली फ्लाइट का आनंद लिया। इस दौरान हार्दिक और नताशा ने बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की।
410
हार्दिक और नताशा हर महीने अपने बेटे का मंथ बर्थडे मनाते हैं। हालांकि हार्दिक अभी तक अपने बेटे का एक ही मंथ बर्थ डे मना पाए है, जब वो 5 महीने का हुआ था। इससे पहले वह दुबई और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में थे।
510
अगस्त्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। कभी मॉम नताशा के साथ खेलते हुए, तो कभी पापा पंड्या के हाथ से दूध पीते हुए।
610
मॉम-डैड के अलावा अगस्त्य ने अपने दादा-दादी के साथ भी काफी अच्छा समय भी बिताया है। हालांकि कुछ समय पहले हार्दिक पिता हिमांशु पंड्या का निधन हो गया था।
710
नताशा और अगस्त्य की ये फोटो सभी को बेहद पसंद आई थी। अपनी मां की गोद में सोता हुआ छोटू पंड्या बेहद ही क्यूट नजर आ रहा है। इस फोटो को लगभग 7.5 लाख लोगों ने लाइक किया था।
810
फोटो ही नहीं अगस्त्य को अपनी मां के साथ डांस करना भी बहुत पसंद है। पिछले साल 26 नवंबर को नताशा ने अपने बेटे के साथ रितिक रोशन के गाने पर डांस करता हुआ एक वीडियो भी शेयर किया था।
910
बता दें कि पिछले साल जनवरी में ही हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लॉकडाउन में दोनों की शादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसे भी देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे। शादी की फोटो शेयर करते ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी बताई थी।
1010
फिलहाल हार्दिक आने वाली भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा है। ये दोनों मैच चैन्नई में खेले जाएंगे। इस दौरान पहली बार वो अपने परिवार के साथ किसी दौरे पर गए हैं।