हार्ट में ब्लड पहुंचाने वाली 3 सबसे अहम वेसल (नलियां) में जब CAD पाया जाता है, यानी जब ये तीनों नलियां ब्लॉक होने लगती हैं, तो इसे ही ट्रिपल वेसल डिजीज कहते हैं। इसके कारण पीड़ित व्यक्ति को सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान जैसे लक्षण दिखने लगते हैं, जो हार्ट अटैक का कारण बनते हैं।