पति नहीं इस इंसान से बंगला और कार मांगती नजर आई मिसेज चहल, 5.3 मिलियन लोगों ने दिया रिएक्शन

Published : Mar 13, 2021, 09:26 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क:  पंजाबी पॉप स्टार और एक्टर जस्सी गिल (Jassie Gill) एक ब्रांड न्यू गाने के साथ वापस आ गए हैं। इस वीडियो में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ और डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) नजर आ रही हैं। 12 मार्च को 'ओये होये होए' गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा गया है। कुछ ही घंटों में इस गाने को 5.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो भी धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है, जिसपर उनके पति युजवेंद्र चहल के फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

PREV
18
पति नहीं इस इंसान से बंगला और कार मांगती नजर आई मिसेज चहल, 5.3 मिलियन लोगों ने दिया रिएक्शन

12 मार्च को दिन न्यूली वेड धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के लिए काफी अच्छा रहा। एक तरफ युजी भारत और इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मैच में 1 विकेट लेने के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे कुशल गेंदबाज बन गए, तो दूसरी तरफ उनकी वाइफ अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं।

28

जी हां, 12 मार्च को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का नया वीडियो एलबम ओए होए होए... लॉन्च हुआ। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा नजर आ रही हैं।

38

इस गाने को जस्सी गिल और सिमर कौर ने गाया है। वहीं, गाने में लीड रोल में धनाश्री वर्मा कमाल का डांस और मूव्स दिखा रही है। इस गाने को अब तक 5.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 15 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं।

48

ओए होए होए... गाने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जस्सी-धनाश्री आए दिन अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में मिसेज चहल ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं।

58

जस्सी और धनाश्री के गाने को देखकर युजवेंद्र चहल के फैंस काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'युजवेंद्र चहल क्रिस गेल का बैट लेकर जस्सी गिल की लोकेशन खोज रहे हैं'। वहीं एक और फैन ने लिखा है, 'ये किस लाइन में आ गई आप।'

68

बता दें कि धनाश्री वर्मा की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा उन्हें अपने गाने के लिए मिल रहा है। गाना रिलीज होने के बाद से ये सभी लोगों के दिल और दिमाग पर छा गया है। 
 

78

इस गाने में चहल की वाइफ जस्सी गिल से बंगला और कार मांगती नजर आ रही हैं। लेकिन आखिर में उन्हें बाइक पर ही बैठकर काम चलना पड़ता है। दरअसल, ये पूरा गाना एक सपने पर बेस्ड है, जिसमें धनाश्री वर्मा जस्सी गिल के साथ बड़ी सी कार और बंगले का सपना देखती हैं।
 

88

जस्सी ने 22 फरवरी को एक फोटो पोस्ट की थी और फैन्स को एक झलक दी थी कि अगले वीडियो एलबम में कोई और नहीं बल्कि धनाश्री उनके साथ नजर आएगी। इसके बाद से जस्सी और धनाश्री की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Recommended Stories