लकी साबित हुईं चहल की दुल्हनिया, शादी के बाद पहले मैच में ही Yuzvendra Chahal ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : इस बात में कोई शक नहीं है, कि भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 फॉर्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी फिरकी गेंद देखकर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी चौंक जाता है। हाल ही में इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में बुमराह को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई है। शादी के बाद पहली बार शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 (India vs England T20 Series) मुकाबला खेलने उतरे युजवेंद्र चहल ने ये मुकाम अपने नाम किया। उन्होंने 46 मैचों में 60 विकेट अपने नाम किए, जो किसी भी भारतीय स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 2:50 AM IST

17
लकी साबित हुईं चहल की दुल्हनिया, शादी के बाद पहले मैच में ही Yuzvendra Chahal ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

एक तरफ भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल टी20 बॉलर बन गए हैं, तो दूसरी तरफ उनकी वाइफ पंजाबी सिंगर जस्सी गिल (Jassie Gill) के साथ अपने म्यूजिक वीडियो से धमाल मचा रही है।

27

दरअसल, 12 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युजी के लिए ये मैच काफी फायदेमंद रहा।

37

इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर देकर 44 रन दिए, लेकिन उन्होंने 28 रन पर जॉस बटलर का विकेट चटकाया। हालांकि उनका विकेट लेना टीम के लिए ज्यादा काम तो नहीं आया, लेकिन उनका पर्सनल रिकॉर्ड इससे काफी अच्छा हो गया है।

47

जी हां, इस मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही चहल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 60 विकेट दर्ज हो गए है और ये कारनाम उन्होंने महज 46 मैचों मे करके दिखाया है।

57

इस मामले में युजी ने जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 59 विकेट दर्ज है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन 52 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर 41 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा 39 विकेट के साथ पांचवे नंबर पर है।

67

उनकी इस कामयाबी को देखने के लिए उनकी वाइफ और डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थी, उन्होंने स्टेडियम में चीयर करते हुए वीडियो भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।

77

बता दें कि 22 दिसंबर 2020 को धनाश्री से शादी के बाद युजवेंद्र चहल पहली बार कोई इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं और पहले ही मैच में भारत के बेस्ट टी20 बॉलर बनने के बाद फैंस उनकी वाइफ को भी लकी चार्म मान रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos