बढ़ती उम्र में इस कारण परेशान हुई Hasin Jahan, फैंस बोले Shami को छोड़ दो ये भी आपका पीछा छोड़ देगा

Published : Mar 12, 2021, 10:06 AM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 11:06 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के बीच चल रही तनातनी पर फैंस भी काफी मजे लेते हैं। हसीन कोई भी काम करें, उसपर शमी को लेकर उन्हें ताने मिल ही जाते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह चेहरे पिंपल होने की वजह से उदास नजर आ रही है। इसपर फैंस ने उन्हें एक बार फिर ट्रोल कर दिया और ये तक कह दिया कि आप शमी का पीछा छोड़ दो, ये पिंपल आपका पीछा छोड़ देगा। अब भला शमी और पिंपल का क्या लेना देना? लेकिन फैंस को तो एक बार फिर हसीन को ट्रोल करने का बहाना मिल गया...

PREV
16
बढ़ती उम्र में इस कारण परेशान हुई Hasin Jahan, फैंस बोले Shami को छोड़ दो ये भी आपका पीछा छोड़ देगा

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन का कोई पोस्ट हो और उन्हें ट्रोल नहीं किया जाए, ये तो हो नहीं सकता है। जी हां, एक बार फिर बिचारी हसीन जहां को फैंस ने निशाने पर ले लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। 

26

दरअसल, हसीन जहां ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह काफी मायूस दिख रही है, क्योंकि उनकी खूबसूरती पर एक दाग जो लग गया है। दरअसल, फोटो शेयर कर हसीन ने लिखा कि, 'ये पिंपल मेरा पीछा नहीं छोड़ता है।'

36

हसीन के बस ये लिखने की देरी थी, कि फैंस ने इसपर कमेंट्स की छड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि 'उम्र हो गई भाभी जी', तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आप शमी भाई को छोड़ दो ये भी ये भी अपका पीछा छोड़ देगा।'

46

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है। अक्सर हसीन जहां की तस्वीरों पर उन्हें ट्रोल किया जाता है। चाहे वह साड़ी पहन के आए या फिर मॉडलिंग करती दिखें। हाल ही में उन्हें इस खूबसूरत फोटो पर भी ट्रोल किया गया था।

56

एक तरफ हसीन को उनकी इस फोटो के लिए ट्रोल किया जा रहा है, तो उनकी बेटी के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, हसीन ने अपनी बेटी का एक बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोई आयरा से पूछ रहा है, कि 'हमारा नेता कैसा हो, तो वह जवाब देती हैं, कि पिंक कलर का।' उनका ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

66

वहीं, हसीन के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बॉलर मोहम्मद शमी की बात की जाए, तो वह फिलहाल कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर थे। लेकिन कहा जा रहा है, कि दूसरे टी20 या वनडे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है।

Recommended Stories