अनुपम ने उनसे पूछा कि आपकी अंडर- 19 टीम आपके अलावा कौन ऐसा खिलाड़ी था जो सबसे अच्छा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टीम में सब लोग अच्छे थे। क्योंकि टीम का मतलब ही होता है 15 सदस्य और इसमें सब अपना शत प्रतिशत देते हैं। आदर्श खिलाड़ी के सवाल पर उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड मेरे आदर्श खिलाड़ी हैं। उनका अनुशासन, खेलने की शैली, कड़ी मेहनत ये सब मैनें अपने कोच राहुल द्रविड़ से सीखा है। वे हमेशा कहते हैं कि खुद पर विश्वास करो।