भारतीय बॉलर पर आखिर क्यों भड़का था पाकिस्तान का यह क्रिकेटर, कहा था- कमरे में आकर मारूंगा

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जावेद मियांदाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों पर की जाने वाली अपनी तीखी टिप्पणियों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते थे। कई बार वे गुस्से में बेकाबू हो जाते थे। पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी ने उनसे जुड़ा एक 37 साल पुराना वाकया याद किया है। तब भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में दिलीप दोशी की गेंदबाजी से झल्ला गए मियांदाद ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि अपना कमरा नंबर बता, वहीं मारूंगा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2020 7:56 AM IST / Updated: Jul 23 2020, 01:35 PM IST
17
भारतीय बॉलर पर आखिर क्यों भड़का था पाकिस्तान का यह क्रिकेटर, कहा था- कमरे में आकर मारूंगा

1983 का है वाकया
यह घटना 1983 की है, जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा था। अब 72 साल के हो चुके दिलीप दोशी ने एक वीडियो इंटरव्यू में भारत के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक से उस वाकये के बारे में डिटेल में बताया।

27

बेहद कड़े तेवर वाले थे जावेद मियांदाद
दिलीप दोशी ने मुरली कार्तिक से वीडियो इंटरव्यू में कहा कि जावेद मियांदाद बेहद कड़े तेवर वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि मियांदाद स्ट्रीट फाइटर वाला एटिट्यूड रखते थे। दिलीप दोशी ने मियांदाद को एक महान बल्लेबाज बताते हुए कहा कि मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त होते थे, पर मैदान पर उतरते ही उनका तेवर बदल जाता था। 

37

शॉट्स खेलने से रोकने पर हो जाते थे परेशान
दिलीप दोशी ने कहा कि जब गेंदबाज उन्हें शॉट्स खेलने से रोकने की कोशिश करते थे, तो मियांदाद परेशान हो जाते थे। इसके बाद वे गेदबाज की लय बिगाड़ने और उसका ध्यान भंग करने की हर कोशिश में लग जाते थे। इसमें वे माहिर थे। दोशी ने कहा कि ऐसा उन्होंने किरण मोरे के साथ किया, डेनिस लिली के साथ किया और मेरे साथ तो कई बार किया।

47

गेंदबाज को भड़काने की करते थे कोशिश
दोशी ने कहा कि जावेद मियांदाद गेंदबाज को भड़काने की कोशिश करते थे। इसके लिए वे अपने पास खड़े फील्डर से कुछ कहते थे, ताकि उनकी बात बॉलर तक पहुंच जाए। वे गेंदबाजों को उकसाने की हर संभव कोशिश करते थे।

57

बेंगलुरु टेस्ट में दी धमकी
दिलीप दोशी ने कहा कि बेंगलुरु टेस्ट के दौरान तो हद ही हो गई। मियांदाद ने दोशी से कहा कि तुम्हारा कमरा नंबर क्या है, मैं वहां गेद मारना चाहता हूं। यह दोशी का आखिरी टेस्ट मैच था। हालांकि, यह बात मजाक में कही गई थी, लेकिन लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ा कर फैलाया।

67

99 रन पर हुए थे आउट
दोशी ने कहा कि उस मैच में मियांदाद मेरी गेंदों से परेशान थे। वे शॉट नहीं लगा पा रहे थे। फिर भी उस पारी में मियांदाद ने 99 रन बनाए। उन्हें मदनलाल की गेंद पर श्रीकांत ने कैच आउट किया।
 

77

30 साल की उम्र में डेब्यू किया दोशी ने
दिलीप दोशी ने काफी देर से क्रिकेट में आए। वे उन 4 गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट मैच में डेब्यू कर 100 विकेट के आंकड़े को छुआ। बाकी तीन गेंदबाजों में हैं ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट, पाकिस्तान के सईद अजमल और ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस। दिलीप दोशी ने 33 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट मैचों में उन्होंने 114 विकेट लिए। 238 प्रथम श्रेणी के मैचों में दोशी ने 898 विकेट लिए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos