बेंगलुरु टेस्ट में दी धमकी
दिलीप दोशी ने कहा कि बेंगलुरु टेस्ट के दौरान तो हद ही हो गई। मियांदाद ने दोशी से कहा कि तुम्हारा कमरा नंबर क्या है, मैं वहां गेद मारना चाहता हूं। यह दोशी का आखिरी टेस्ट मैच था। हालांकि, यह बात मजाक में कही गई थी, लेकिन लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ा कर फैलाया।