Eid Special: सचिन से लेकर कोहली तक ने इस तरह दी फैंस को ईद की बधाई, सानिया ने लिखी ये खास बात

स्पोर्टस डेस्क :14 मई को पूरी दुनिया में ईद (Eid-ul-fitr 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद उल-फितर के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह नमाज अदा करने के बाद सभी को ईद की मुबारकबाद देते हैं। खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और करीबियों को ईद की बधाई दी। सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक ने अपने ट्विटर पर लोगों को मुबारकबाद संदेश भेजा। वहीं, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ईद के मौके पर देश की जनता के नाम एक खास मैसेज लिखा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 10:03 AM / Updated: May 14 2021, 11:08 AM IST
110
Eid Special: सचिन से लेकर कोहली तक ने इस तरह दी फैंस को ईद की बधाई, सानिया ने लिखी ये खास बात

सचिन तेंदुलकर
ईद के मौके पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि 'ईद के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना करते हैं।'

210

विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ईद की बधाई दी और लिखा कि 'इस समय में, ईद की भावना सभी के लिए प्यार, शांति और आनंद लाएं। ईद मुबारक। सुरक्षित रहें।'

310

सानिया मिर्जा
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अपने फैंस को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। "ईद मुबारक सभी," उन्होंने एक हग इमोजी के साथ ट्वीट किया और कहा कि, 'आज हमारी प्रार्थनाओं से उन लोगों पर अल्लाह मेहरबान हो, जो इस दर्द में हैं। अल्लाह उनके दर्द को कम करें और दुनिया को ठीक करें।'

410

शोएब मलिक
सानिया मिर्जा के पति और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी ईद की बधाई दी और लिखा कि- 'एक और लाइफ चेंजिंग साल। मानवता पर एक महामारी के माध्यम से नेविगेट जारी है। यह #EidUlFitr, हम सभी के लिए प्रार्थना करते हैं भलाई और सर्वशक्तिमान हमें दया, क्षमा, स्वास्थ्य, शांति, आनंद और समृद्धि प्रदान करें। ईद मुबारक आप सभी को…'

510

मोहम्मद शमी
ईद को मौके पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. शमी ने टोपी लगाई अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लोगों के लिए दुआ मांगते हुए लिखा कि 'अल्लाह आपके अच्छे कामों को स्वीकार करें, आपके गलत कामों को क्षमा करें और दुनिया भर के सभी लोगों की पीड़ा को कम करें। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक! आपको दया, धैर्य और प्रेम का आशीर्वाद मिलें। ईद मुबारक, सुरक्षित रहें, घर पर रहें।'

610

अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ईद की मुबारकबाद दी और लिखा कि 'जो भी ईद मनाते हैं, उनको ईद मुबारक। यह साल आपके और आपके परिवारों के लिए शांति और खुशियां लाएं।'

710

राशीद खान
अफगानिस्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशीद खान ने ईद के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि 'दुनिया भर में सभी को ईद मुबारक। सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।'

810

बाबर आजम
पाकिस्तानी क्रिकेटर और टी20 के कप्तान बाबर आजम ने भी ईद के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही  उन्होंने लिखा कि 'ईद मुबारक सबको। मुझे उम्मीद है कि आप सभी का दिन शानदार रहेगा।'

910

श्रीवत्स गोस्वामी
हैदराबाद के खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस को बधाई दी। उन्होंने राशीद खान, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम और अन्य खिलाड़ियों को भी अपने पोस्ट में टैग किया है।

1010

सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने भी ईद की बधाई देते हुए लिखा कि 'जो भी ये त्योहार मना रहें हैं, उनको ईद मुबारक।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos