7 बल्लेबाज नहीं छू सकीं दहाई का आंकड़ा
न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की सात बल्लेबाज तो ऐसे रहीं जो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं। फ्लॉप बल्लेबाजों में कप्तान मिताली राज (1 रन) से लेकर स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (14 रन) तक मैच में कोई असर नहीं छोड़ पाई। इसके अलावा यस्तिका भाटिया (8 रन), दीप्ती शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्रकर (6 रन), झूलन गोस्वामी (20 रन), मेघना सिंह (3 रन) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1* रन) बल्लेबाजी के दौरान कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं।