वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक पराजय, गेंदबाजों ने किया संघर्ष तो बल्लेबाजों ने कटाई नाक

महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women World Cup 2022) में अपने चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) को शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है। बुधवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 135 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इससे पूर्व भारतीय टीम केवल 134 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बाद ही तय हो गया था कि टीम ज्यादा देर इस मुकाबले में नहीं टिक पाएगी। इंग्लैंड बनाम भारत (England Women vs India Women) मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में.... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 6:58 AM IST
17
वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक पराजय, गेंदबाजों ने किया संघर्ष तो बल्लेबाजों ने कटाई नाक

भारत को खराब बल्लेबाजी ने हराया, दिग्गजों ने दिया धोखा 

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं जीत पाई और केवल 36.2 ओवर में 134 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन ओपनर स्मृति मंधाना (35 रन) ने बनाए। दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 33 रनों का रहा, जो विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (33 रन) ने बनाया। इसके अलावा दूसरी कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों से भी ऊपर नहीं बढ़ सकी। खासकर टीम के अनुभवी खिलाड़ियों मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। 

27

7 बल्लेबाज नहीं छू सकीं दहाई का आंकड़ा 

न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की सात बल्लेबाज तो ऐसे रहीं जो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं। फ्लॉप बल्लेबाजों में कप्तान मिताली राज (1 रन) से लेकर स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (14 रन) तक मैच में कोई असर नहीं छोड़ पाई। इसके अलावा यस्तिका भाटिया (8 रन), दीप्ती शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्रकर (6 रन), झूलन गोस्वामी (20 रन), मेघना सिंह (3 रन) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1* रन) बल्लेबाजी के दौरान कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं। 

37

इस वर्ल्ड कप में टीम का सबसे कम स्कोर 

वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इस स्कोर के बाद टीम टीम इंडिया को कोई चमत्कार ही बचा सकता है। इंग्लैंड की मजबूत टीम को देख कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि उसे इस स्कोर को पार कर पाने में ज्यादा दिक्कत होगी। इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी। इसके अलावा अन्या श्रुबसोल के खाते में दो विकेट आए। इंग्लिश गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में भारत को झटके दिए, जिसके चलते टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। 

47

इंग्लिश कप्तान ने नाबाद पारी खेलकर दिलाई जीत 

इंग्लैंड की शुरुआत को हालांकि कुछ अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद टीम ने संयम दिखाते हुए जीत के साथ मैच का अंत किया। इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में ही छह विकेट खोकर 136 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथर नाइट ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 8 चौके जमाए। इसके अलावा नतालिया ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 8 चौके जमाए। 

57

मेघना सिंह का दमदार प्रदर्शन 

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण उनके पास करने को कुछ विशेष नहीं था। हालांकि छोटा लक्ष्य होने के बावजूद गेंदबाजों ने इंग्लैंड को अच्छी टक्कर दी। टीम की ओर से मेघना सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने 7.2 ओवर में मात्र 26 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। इसके अलावा झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रही। 

67

अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है टीम इंडिया 

भारतीय टीम अब तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 और 2017 वर्ल्ड कप में रहा है। इन दोनों वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। भारत का इस वर्ल्ड कप में ये चौथा मैच था। इससे पूर्व भारत ने खेले तीन में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को जीत मिली, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

77

झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास 

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। झूलन महिलाओं के वनडे मैचों में 250 विकेट पूरे करने वाली इतिहास की पहली गेंदबाज बन गई हैं। अपना 199वां वनडे मैच में खेल रही झूलन महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos