जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, कीमत- 1.14 करोड़
धोनी के कार कलेक्शन में तीसरे नंबर पर जीप ग्रैंड चेरोकी है। पावर से भरपूर इस SUV में 6.2-लीटर का सुपरचार्ज्ड इंजन लगा है जो 0 से 100 तक जाने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लेता है। भारत में इस मॉडल की पहली कार के मालिक धोनी ही है। उनके पास इसके लाल रंग का मॉडल है। इसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपए है।