लाल रंग के स्वेटर में शमी की बीवी ने पोस्ट की तस्वीर, देखते ही लोगों ने कर डाली ऐसी डिमांड

Published : Jan 28, 2021, 11:57 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टेलीवजन रियालिटी शो बिग बॉग (Bigboss) एक ऐसा प्रोगाम है जहां आने से सेलिब्रिटीज की लाइफ चेंज हो जाती है। इस प्रोगाम के जरिए दर्शकों को अपने पसंदीदा कलाकार को जानने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही कंटेस्टेंट दर्शकों को काफी इंटरटेन भी करते हैं। अब फैंस बिग बॉस में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ को देखना चाहते हैं। इसके लिए हसीन की फोटो पर कमेंट कर लोग उन्हें बिग बॉस में आने की बात कह रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया क्वीन हसीन जहां (Hasin Jahan) ने हाल में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसपर एक यूजर ने लिखा कि आपको तो बिग बॉस में आना चाहिए। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन की ये फोटोज.... 

PREV
17
लाल रंग के स्वेटर में शमी की बीवी ने पोस्ट की तस्वीर, देखते ही लोगों ने कर डाली ऐसी डिमांड

लाल कलर का स्वेटर पहने आंखों में चश्मा लगाए मोहम्मद शमी की वाइफ की इस तस्वीर को देख आप भी थोड़ा चौंक जाएंगे। अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना करने वाली हसीन को आखिर ये क्या हो गया।

27

इस फोटो में वह बहुत ही उदास और उम्र में भी काफी बड़ी-बड़ी नजर आ रही है। जिसे देख एक फैन ने भी कमेंट कर दिया कि 'दिन पर दिन आपकी उम्र बढ़ती जा रही है, अपना ख्याल रखा करो।'

37

वहीं, एक यूजर ने तो ये तक डिमांड कर दी कि 'आप बिगबॉस में आओ।' बता दें कि हसीन जहां काफी एंटरटेनिंग है और ऐसे लोगों को बिगबॉस में देखकर दर्शक भी काफी एंजॉय करते हैं।

47

फिलहाल बिगबॉस तो नहीं पर हसीन जहां फिल्म से जरूर फैंस का मनोरंजन करेगी। लेकिन तितली नाम की इस फिल्म में वो ग्लैमरस अवतार में नहीं, बल्कि एक मां का किरदार निभाएंगी। 

57

इस फिल्म में वह अपनी छह वर्षीय बेटी के लिए ससुराल वालों से जूझती नजर आएंगी। हसीन जहां ने बताया कि फिल्म तितली में भी उनकी भूमिका रियल लाइफ की तरह है। जहां वह अपनी बेटी के लिए घर वालों से संघर्ष करती है।

67

बता दें कि रियल लाइफ में हसीन जहां पिछले 3 साल से अपने पति से अलग होकर बेटी के साथ रह रही है। शमी और हसीन की बेटी आयरा भी 6 साल की है।

77

पति से अलग रहने के लगभग 3 साल बाद हसीन पर्दे पर आने को तैयार हैं। इन दिनों वह कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट भी पूरा कर रही है।

Recommended Stories