धोनी-रैना ही नहीं, उनकी बेटियां भी हैं पक्की सहेलियां, 10 फोटोज में देखें कितनी गहरी है दोस्ती

Published : Jan 28, 2021, 09:09 AM ISTUpdated : Jan 28, 2021, 09:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (MS Dhoni and Suresh Raina) की दोस्ती कितनी गहरी है, ये तो हम सब जानते हैं। साथ में मैच खेलने से लेकर एक साथ संन्यास लेने तक दोनों ने कई काम एक साथ किए। आईपीएल के लिए भी दोनों एक ही टीम के लिए खेलते हैं। सालों से हम इनके बीच बॉन्डिंग देखते आ रहे है, लेकिन क्या आप दोनों की बेटियों की दोस्ती के बारे में जानते हैं? धोनी की बेटी जीवा (Ziva Singh Dhoni) और रैना की बेटी ग्रेसिया (Gracia Raina) पक्की सहेलियां है, कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है। आज हम आपको दिखाते हैं, दोनों कि वो 10 फोटोज जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये दोनों BFF यानि 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' हैं...

PREV
110
धोनी-रैना ही नहीं, उनकी बेटियां भी हैं पक्की सहेलियां, 10 फोटोज में देखें कितनी गहरी है दोस्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे एमएस धोनी और सुरेश रैना ने लगभग एक ही समय में इंटरनेशल क्रिकेट खेलना शुरु किया था। धोनी जहां 2004 में वनडे डेब्यू किया था, वहीं रैना ने एक साल बाद 2005 में डेब्यू किया था। यहां तक की पिछले साल 15 अगस्त को दोनों ने संन्यास भी साथ ही लिया था।

210

दोनों की दोस्ती सिर्फ आपसी नहीं बल्कि पारिवारिक भी हैं। सालों तक एक साथ क्रिकेट खेलने के अलावा धोनी और रैना फैमिली फ्रेंड्स भी रहे हैं। दोनों की वाइफ और बेटियां भी अच्छी दोस्त है।

310

जीवा और ग्रेसिया के पापा भी उन्हें 'बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर' कहते हैं। एक साथ अपने-अपने टेबलेट में पापा का मैच देखती ये फोटो आईपीएल को दौरान की ही है, जिसे रैना ने ही शेयर किया था।

410

कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है। कभी अपने पापा को मैच के दौरान चीयर करती, तो कभी एक दूसरे को गले लगाती उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

510

ग्रेसिया को किस करती जीवा की ये तस्वीर वाकई बहुत खूबसूरत है। दोनों इसमें बेहद क्यूट लग रही है।

610

बता दें कि सुरेश रैना की बेटी का जन्म 15 मई 2016 को हुआ था। ग्रेसिया अब 5 साल की होने वाली है।

710

वहीं धोनी की बेटी जीवा का जन्म 2 फरवरी 2015 को हुआ था, कुछ ही दिन में जूनियर साक्षी 6 साल की हो जाएंगी।

810

इस फोटो में सीएसके की जर्सी पहने रैना और धोनी अपनी बेटियों को हाथ पकड़कर फील्ड पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
 

910

आपको बताते चलें कि एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और रैना की पत्नी प्रियंका भी पक्की सहेली हैं। आईपीएल में अगर चेन्नई सुपर किंग्स का मैच हो तो साक्षी और प्रियंका एक साथ ही बैठती है।

1010

धोनी और रैना की दोस्ती के कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं। ठीक उसी तरह उनकी बेटियां भी पक्की दोस्त है और बड़े होकर देखना होगा कि इनकी दोस्ती किस मुकाम तक जाती है।

Recommended Stories