हम बात कर रहे हैं 1959-1971 के दौरान भारत के लिए 39 टेस्ट खेल चुके एमएल जयसिम्हा की। जयसिम्हा की बैटिंग स्टाइल और टाई बांधने का अंदाज बेहद फेमस था। जयसिम्हा भी अपने कॉलर को चढ़ाकर मैदान पर उतरते थे। मैदान पर कवर ड्राइव लगाने की उनकी शैली ऐसी थी कि लोग उसके दीवाने थे। कुछ जानकार इंडियन क्रिकेट में कलाई के सहारे शॉट खेलने की कला को जयसिम्हा की ही देन मानते हैं। विनम्रता, गर्मजोशी और उदारता के लिए वह हैदराबाद के कई क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी प्रेरणा थे, जिनमें मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल थे, जिन्होंने जय की कई चीजों की नकल की थी।