अपनी कप्तानी से टीम इंडिया की सूरत बदलने वाले सौरव गांगुली को 2 बार करनी पड़ी थी शादी,ऐसी है दादा की लव स्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और इंडिया टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। इसका खुलासा कुछ सालों पहले दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुद किया था। इतना ही नहीं गांगुली ने अपनी शादी को सबसे अच्छी गलती बताया था। जी हां, उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली डोना के साथ लव मैरिज की थी। आज हम आपको उनकी लव स्टोरी ही बता रहे हैं। जिसमें कैसे परिवार वालों ने पहले विरोध और फिर दोबारा शादी कराई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 6:21 AM IST / Updated: Jul 10 2020, 04:11 PM IST
110
अपनी कप्तानी से टीम इंडिया की सूरत बदलने वाले सौरव गांगुली को 2 बार करनी पड़ी थी शादी,ऐसी है दादा की लव स्टोरी


सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता के बड़े प्रिंट व्यापारी चांडीमल के यहां हुआ था। साल 2013 में सौरव के पिता का निधन हो गया। वहीं सौरव की मां निरूपा उनके साथ ही रहती है।

210


टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे और अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन, दोनों के परिवार एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे।

310

सौरव गांगुली और डोना की लव स्टोरी स्कूल लाइफ से ही शुरू हुई। 1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले सौरव ने डोना को प्रपोज कर दिया था।
 

410


टूर से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया। तीनों रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया में फैल गई और बिना शादी किए ही उन्हें वापस आना पड़ा था।

510


12 अगस्त, 1996 को इस कपल ने गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद सौरव श्रीलंका टूर पर चले गए थे। हालांकि दोनों ने इस बारे में अपने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया था।

610


सौरव गांगुली और डोना की शादी के बारे में कुछ दिनों बाद दोनों के परिवार वालों को भी भनक लग गई। शुरुआती विरोध के बाद परिवारवाले आखिरकार झुक गए और डोना को बहू के रूप में अपनाने को तैयार हो गए। 

710


सौरव गांगुली और डोना की शादी दोबारा 21 फरवरी, 1997 को हुई। इस बार पूरे रीति-रिवाज के साथ ये शादी हुई, जिसमें सारे रस्मों-रिवाज निभाए गए।
 

810


सौरव गांगुली की पत्नी डोना ओडिशी डांसर हैं। इसके अलावा वो खुद का डांस स्कूल भी चलाती हैं और योगा, कराटे भी जानती हैं। सौरव और डोना की बेटी सना गांगुली का जन्म नवंबर, 2001 में हुआ। वे भी अपनी मां की तरह डांसर हैं।

910


सौरव गांगुली के बड़े भाई का नाम स्नेहाशिष गांगुली है, जो करीब 10 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे और फिलहाल फैमिली बिजनेस संभालते हैं।
 

1010


सौरव गांगुली की भाभी का नाम मॉम गांगुली है। वे मोहिनीअट्टम की फेमस डांसर हैं। उनकी बेटी का नाम स्नेहा है जो अभी पढ़ाई पूरी कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos