धोनी की जीवा से लेकर रोहित की समायरा तक, इन क्रिकेटर्स के परिवार की जान हैं बेटियां

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी बेटी समायरा का पहला जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रोहित बहुत ही खुश दिखाई दिए। रोहित के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी अपनी बेटी के साथ अक्सर मस्ती करते दिख जाते हैं। धोनी और रोहित के अलावा अजिंक्या रहाणे भी कुछ महीने पहले ही एक बेटी के पिता बने हैं। हम आपको आज ऐसे ही 10 क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके परिवार में खुशियों का केन्द्र उनकी बेटियां हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 1:25 PM IST
110
धोनी की जीवा से लेकर रोहित की समायरा तक, इन क्रिकेटर्स के परिवार की जान हैं बेटियां
टीम इंडिया के एक और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दो बेटियों के पिता हैं। अश्विन के बेटियों का नाम आध्या अश्विन और अखीरा अश्विन है। अश्विन अपनी बेटियों को अपनी ताकत मानते हैं।
210
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा दिसंबर 2018 में बेटी के पिता बने थे। इसके साथ ही रोहित के दिन भी बदल गए रोहित ने अगले साल रनों का अंबार बना दिया और साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। रोहित और समायरा की बॉन्डिंग बहित अच्छी है। रोहित हमेंशा छुट्टियों में अपनी बेटी के साथ ही दिखते हैं।
310
धोनी की बेटी जीवा भी उन्हीं की तरह स्टाइलिश और कूल रहती है। जीवा का मतलब होता है लग्जरी। जीवा अक्सर ही अपनी मां साक्षी और पिता के साथ नज़र आ जाती हैं।
410
भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ महीने पहले ही एक बेटी के पिता बने हैं। रहाणे ने भी पिता बनने के बाद खुशी जताई थी। अब रहाणे हमेशा मौका मिलते ही अपनी बेटी के पास पहुंच जाते हैं और बच्चों की तरह जमकर मस्ती करते हैं।
510
गौतम गंभीर एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियों के पिता हैं। गंभीर 2014 और 2017 में पिता बने थे। गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अक्सर अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते दिख जाते हैं।
610
सचिन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा को सभी जानते हैं। सारा और अर्जुन को सचिन ने उनका करियर खुद चुनने की आजादी भी दे रखी है।
710
सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी हाल ही में खूब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने CAA को लेकर पोस्ट किया था। इससे पहले भी सना और सोरव सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते देखे गए थे।
810
सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया रैना 3 साल की हो चुकी हैं। रैना अपनी बेटी के नाम पर एक फाउंडेशन भी चला रहे हैं जो महिलाओं और बच्चों की मदद करता है। रैना खी बेटी सिर्फ उनके परिवार की नहीं बल्कि कई गरीब बच्चों और महिलाओं के परिवार की भी जान हैं। जिनकी मदद ग्रेसिया फाउंडेशन ने की है।
910
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा 2017 में बेटी के पिता बने थे। उस समय जडेजा भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्राफी में अपनी सुविधाएं दे रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने बेटी के साथ अच्छा खासा समय व्यतीत किया। अब जडेजा की बेटी 2 साल की हो चुकी हैं और जडेजा बेटी के साथ कई मौकों पर बच्चों की तरह ही मस्ती करते दिख जाते हैं।
1010
भारतीय टीम के टर्बिनेटर हरभजन सिंह भी शादी के एक साल के भीतर ही बेटी के पिता बन गए थे। हरभजन की बेटी का नाम हिनाया हीर पहाला है। भज्जी के बेटी सिर्फ हरभजन नहीं बल्कि बाकी खिलाड़ियों के साथ भी मस्ती करती हैं। हिनाया का कोहली चाचू वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos